नालंदा : बिहार के नालंदा में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार (Police arrested two criminals in Nalanda) किया है. पुलिस उसके पास से दो देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूरा मामला अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के छबीलापुर थाना क्षेत्र का है. जहां लूट की योजना बनाने से पहले पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : नालंदा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, गैंग के 8 सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने दो को खदेड़कर पकड़ा, एक फरार : राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के आदेशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर राजगीर छबिलापुर मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाकर एक बाइक पर 3 अपराधी वाहन जांच को देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने दो को खदेड़कर पकड़ा. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: नालंदा में अपराधियों का तांडव, हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करते दिखे बदमाश
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है : पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, 8 ज़िंदा कारतूस, एक होंडा बाइक, 3 मोबाइल एवं चोरी की घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण को बरामद किया है. जिसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. पूछताछ मे उसने गुनाह कबूलते हुए कहा कि सिलाव में एमेजॉन गोदाम से चोरी करने गए थे. तभी पुलिस गश्ती गाड़ी देखकर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : जमुई में सात बालू तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला कर 3 बालू लदे ट्रैक्टर छुड़ाने का है आरोप
"अपराधी पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार अपराधियों में गौतम कुमार और छोटू चौहान जो नालंदा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों का रहने वाला है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." -प्रदीप कुमार, डीएसपी, राजगीर, नालंदा.