नालंदा: परिवहन मंत्री संतोष निराला एक कार्यक्रम के सिलसिल में गुरुवार को नालंदा पहुंचे. उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण को लेकर बिहार सरकार चिंतित है. साल 2021 तक सभी तरह के 15 साल पुराने वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते खतरनाक स्तर को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को पारित किया गया है. जिसमें पटना में केवल 15 साल पुराने वाहनों के परिचालन को रोका गया है.
'सरकार की तरफ से मिलेगा अनुदान'
परिवहन मंत्री ने कहा कि पटना में सरकारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है. वहीं, तीन पहिया व्यावसायिक वाहनों के परिचालन को भी बैन कर दिया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि तीन पहिया वाहनों के लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया गया है. ताकि वाहन चालक उसे सीएनजी किट में कनवर्ट करा लें. परिवहन मंत्री ने बताया कि 2021 से किसी भी तरह का 15 साल पुराना वाहन परिचालन में नहीं रहेगा, चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी या फिर निजी वाहन.
'पर्यावरण को कम होगा नुकसान'
संतोष निराला ने कहा कि पटना में कई जगहों पर सीएनजी केंद्र खुलने जा रहा है और पहले से कई जगहों पर सीएनजी केंद्र खुल चुके हैं. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर वाहनों के किट बदले जा रहे हैं, धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा. परिवहन मंत्री ने बताया कि सीएनजी में कनवर्ट होने से पर्यावरण को काफी कम नुकसान पहुंचेगा.