नालंदा: बिहार शरीफ में गुरुवार की देर शाम अचानक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना लहेरी थाना क्षेत्र की है. जहां नवादा निवासी राज आर्यन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि आर्यन किराए के मकान में रहता था और टिक टॉक बनाने को लेकर प्रख्यात था.
बताया जाता है कि युवक बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि लोगों का कहना है कि किसी करीबी ने ही उसकी जान ली है.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. अनुमंडल पदाधिकारी इमरान परवेज ने कहा कि पुलिस को शव के पास से कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद कर लिया गया है. इमरान परवेज ने ये भी कहा कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.