नालंदा/हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले में नालंदा के रहने वाले तीन लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना में 20 से अधिक लोग घायल हैं. पूरा परिवार बिहारशरीफ से रजरप्पा मंदिर मुडंन कराने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई और यह घटना घटी. गाड़ी में सभी लोग एक ही परिवार के थे. घायलों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, कुछ मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रांची और पटना रेफर किया गया.
मरने वालों में दो महिला शामिल
जानकारी के मुताबिक चरही घाटी में हुई इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष हैं. दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक की मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पूरा परिवार बिहारशरीफ के पटेल नगर से रामगढ़ के छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा मुंडन के लिए जा रहा था. तभी घाटी के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
हादसे में नालंदा के कई लोग घायल
गाड़ी में 50 से अधिक लोग सवार थे. घायलों का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है. वही लगभग 10 मरीजों को रांची और पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गाड़ी में पूरा परिवार सवार था, जो अलग-अलग गांव से पहुंचे थे. घटना के बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है. दुर्गा पूजा खत्म हुआ है, ऐसे में अस्पताल में कर्मियों की भी कमी देखी गई.
'समय पर नहीं पहुंचे पदाधिकारी'
हजारीबाग के समाजसेवी जो सुबह से ही घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि बड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. लेकिन वो समय पर नहीं पहुंचे. सदर अस्पताल में डॉक्टरों का भी अभाव था. जिस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना के बाद से गाड़ी का ड्राइवर और कंडक्टर फरार है.