ETV Bharat / state

शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल - परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ

शिक्षकों ने कहा कि यदि 16 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तो 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर लाखों शिक्षक प्रदेश के 75 हजार विद्यालय में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:17 PM IST

नालंदाः परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को जिले के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. नियमित शिक्षकों की तरह पूर्ण वेतनमान, पुरानी सेवा शर्त में समंजित करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर एकदिवसीय धरना दिया गया. धरने के बाद शिक्षकों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है. शिक्षक अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में है. उन्होंने कहा कि हम अपना अधिकार प्राप्त करके ही दम लेंगे. सरकार को 16 फरवरी तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

...नहीं तो जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
शिक्षकों ने कहा कि यदि 16 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तो 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर लाखों शिक्षक प्रदेश के 75 हजार विद्यालय में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

नालंदाः परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को जिले के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. नियमित शिक्षकों की तरह पूर्ण वेतनमान, पुरानी सेवा शर्त में समंजित करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर एकदिवसीय धरना दिया गया. धरने के बाद शिक्षकों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है. शिक्षक अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में है. उन्होंने कहा कि हम अपना अधिकार प्राप्त करके ही दम लेंगे. सरकार को 16 फरवरी तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

...नहीं तो जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
शिक्षकों ने कहा कि यदि 16 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तो 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर लाखों शिक्षक प्रदेश के 75 हजार विद्यालय में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

Intro:15 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
16 फरवरी तक मांग को पूरा करने का दिया गया अल्टीमेटम
नालंदा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आज सरकार की नीति शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति तथा शोषण के खिलाफ बिहारशरीफ में धरना दिया गया। नियमित शिक्षकों की तरह पूर्ण वेतनमान, पुरानी सेवा शर्त में समंजित करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय अस्पताल चौराहे पर धरना दिया गया। धरना के बाद शिक्षकों के द्वारा पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।


Body:इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि राष्ट्र की मुख्यधारा में शिक्षा प्रदान करने और शिक्षा के अधिकार अधिनियम को सफल करने वाले सूबे के लाखों नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है । राज्य सरकार चाहे तो नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन दे सकती है , लेकिन सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को अपना हक पाने के लिए एकजुटता के साथ सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ना होगा और सभी शिक्षक अपना अधिकार प्राप्त करके ही दम लेंगे । इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि सरकार की दोषपूर्ण शिक्षा नीति के कारण सरकारी स्कूल की शिक्षा दम तोड़ने के कगार पर है । नियोजित शिक्षकों को उपेक्षित कर बिहार के विकास की बात करना बेमानी होगा । सभी शिक्षक संगठन एक होकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 17 फरवरी से बिहार के सभी 75,000 विद्यालय में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।


Conclusion:इस मौके पर नियमित शिक्षकों की भांति नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, पुरानी सेवा शर्त एवं राज्य कर्मी का दर्जा देने ओडीएल एवं एनआईओएस से नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण में इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त कर समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारण करने, पटना उच्च न्यायालय के पारित आदेश पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, भविष्य निधि पेंशन और ग्रुप बीमा का लाभ, मृतकों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा का लाभ, सत्र 2016- 18 के डीएलएड प्रशिक्षण में असफल प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों का परीक्षा, प्रशिक्षित शिक्षकों को 2 वर्ष की बाध्यता को समाप्त करने, नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को 3 वर्षों का अध्ययन अवकाश देने, नियोजित महिला शिक्षकों को 180 दिनों का मात्र अवकाश देने, 720 दिनों का शिशु देखभाल अवकाश तथा पुरुष शिक्षकों का 15 दिनों का पितृत्व अवकाश का लाभ देने की मांग शामिल है।
बाइट। रौशन कुमार, जिलाध्यक्ष, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.