नालंदा: बिहार के नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Married woman died In Nalanda) हो गई. घर के अंदर बंद कमरे में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान भागन बीघा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव निवासी राजू यादव की पत्नी मौंडी देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या ससुराल वालों ने खाने में जहर देकर कर दी है.
ये भी पढ़ें-सारण में अब तक 6 लोगों की संदिग्ध मौत, मृतकों के परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से गई जान
दहेज खातिर हत्या करने का आरोप: दरअसल मामला भागन बीघा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव का है. जहां एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर बंद कमरे में शव मिला है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक नवविवाहिता के भाई का कहना है कि दहेज में अपाची बाइक और गहने की डिमांड पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं, घर को बंद कर ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. इस बात की सूचना जब गांव वालों से हमें मिली तो थाना को इस बात की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा खोलकर अंदर गई, तो महिला का शव बेड पर बेसुध होकर पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मृतका के परिजनों को सौंप दिया.
बाइक और गहने के लिए करते थे परेशान: परिजनों का आरोप है कि मौंडी देवी (25) की शादी 2017 में पति राजू यादव से बड़े धूम धाम से हुई थी. 5 लाख तिलक के साथ अन्य सामान भी दिए गए थे. कुछ दिन तक दोनों के बीच सब कुछ तो ठीक रहा लेकिन उसके बाद बाइक और गहने के लिए ससुराल वाले परेशान करने लगे. जब इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी तो वो उन्होंने असमर्थतता जतायी. जिसके बाद देर शाम इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसकी हत्या कर दी गई.
"दहेज में अपाची बाइक और गहने ससुराल वालों का डिमांड पूरा नहीं करने पर खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दी और घर को बंद कर ससुराल वाले फरार हो गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने हमे दी है." :- विपीन कुमार, मृतका का भाई.
"शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." :- जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष भागन बीघा ओपी