ETV Bharat / state

छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची बिहारशरीफ, 50 बसों का किया गया इंतजाम - स्क्रीनिंग

विभिन्न राज्यों से छात्रों के घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. आज बिहारशरीफ स्पेशल ट्रेन इन्हें लेकर बिहार पहुंची.

special
special
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:39 PM IST

नालंदा: कोटा से छात्रों को लेकर चली बिहारशरीफ स्पेशल ट्रेन आज बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंच गई. निर्धारित समय 2:30 बजे स्पेशल ट्रेन के पहुंचने का समय था, लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व स्टेशन पर पहुंच गई. ट्रेन के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सारी व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी.

छात्रों
स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम

छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था की गई थी. जिला प्रशासन ने छात्रों के लिए भोजन का भी इंतजाम करवाया था. बिहारशरीफ पहुंचने के बाद उन्हें खाना खिलाया गया. बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कुल 50 बस का इंतजाम किया गया था.

छात्र कर रहे घर वापसी

बता दें कि कोरोना के कारण लगे लंबे लॉकडाउन की वजह से हजारों की संख्या में छात्र दूसरे राज्यों में फंस गए थे. अब इन्हें वापस बिहार लाया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, गुजरात और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में ये छात्र पढ़ाई करने गए थे. अब पूरे एहतियात के साथ इनकी घर वापसी हो रही है.

होम क्वॉरेंटाइन की सलाह

सभी स्टेशनों पर मेडिकल टीम जांच के लिए तैनात की गई है. स्टूडेंट के स्टेशन पर उतरते ही मेडिकल टीम इनकी स्क्रीनिंग करती है. इसके बाद बसों में बैठाकर सभी को उनके जिले के लिए रवाना कर दिया जाता है. अपनी सीमा में पहुंचने के बाद होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जा रही है. साथ ही जो लोग संदिग्ध पाए जा रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.

नालंदा: कोटा से छात्रों को लेकर चली बिहारशरीफ स्पेशल ट्रेन आज बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंच गई. निर्धारित समय 2:30 बजे स्पेशल ट्रेन के पहुंचने का समय था, लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व स्टेशन पर पहुंच गई. ट्रेन के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सारी व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी.

छात्रों
स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम

छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था की गई थी. जिला प्रशासन ने छात्रों के लिए भोजन का भी इंतजाम करवाया था. बिहारशरीफ पहुंचने के बाद उन्हें खाना खिलाया गया. बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कुल 50 बस का इंतजाम किया गया था.

छात्र कर रहे घर वापसी

बता दें कि कोरोना के कारण लगे लंबे लॉकडाउन की वजह से हजारों की संख्या में छात्र दूसरे राज्यों में फंस गए थे. अब इन्हें वापस बिहार लाया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, गुजरात और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में ये छात्र पढ़ाई करने गए थे. अब पूरे एहतियात के साथ इनकी घर वापसी हो रही है.

होम क्वॉरेंटाइन की सलाह

सभी स्टेशनों पर मेडिकल टीम जांच के लिए तैनात की गई है. स्टूडेंट के स्टेशन पर उतरते ही मेडिकल टीम इनकी स्क्रीनिंग करती है. इसके बाद बसों में बैठाकर सभी को उनके जिले के लिए रवाना कर दिया जाता है. अपनी सीमा में पहुंचने के बाद होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जा रही है. साथ ही जो लोग संदिग्ध पाए जा रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.