नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda crime news) में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक कलयुगी बेटे को अपनी मां से मकान हड़पना था, सो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जन्म देने वाली मां को ही मारने की साजिश रच डाली और मौका मिलते ही उसकी हत्या (Son kills mother in Nalanda) कर दी. घटना गोकुलपुर ओपी क्षेत्र के बोधनगर गांव की है. मृतका की पहचान सरबुजा देवी (55 वर्षीय) के रूप में हुई है.
पढ़ें: वैशाली पुलिस ने नहीं दिया शिकायत पर ध्यान, बारात में डांस के बहाने किशोर को मार डाला
बेटी ने भाई और भाभी के खिलाफ दर्ज कराया मामला: मृतक बुजुर्ग महिला की बेटी गुलाबो देवी (30) ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उनकी मां गोकुलपुर ओपी क्षेत्र के बोधनगर गांव से अपने पैतृक घर को बेचने के लिए ताला बंद करने मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभू बीघा गांव गई थी. उसके बाद वहां से वापस नहीं लौटी. जब मां देर शाम तक घर नहीं लौटी तो बेटी ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की. जब कुछ पता नहीं चल पाया तो गोकुलपुर ओपी में मामला दर्ज कराया, जिसमें भाई और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
"मां दूसरे गांव घर में ताला लगाने गई थी. लेकिन वापस नहीं आई. भाई और उसकी बीवी घर बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. उन्हीं लोगों ने मां को मार डाला."- गुलाबो देवी, सरबुजा देवी की बेटी
मां की तकिया से मुंह दबाकर हत्या: बेटी का कहना है कि मकान हड़पने के उद्देश्य से बुजुर्ग मां को पत्नी के साथ षड्यंत्र रचकर भाई ने हत्या कर दी. बाद में शव को छुपाने के मकसद से लाश ठिकाने लगाने के लिए मानपुर थाना क्षेत्र के सोइबा नदी किनारे कुआं में फेंक दिया. छानबीन के दौरान पुलिस ने सड़ी गली अवस्था में कुएं से शव बरामद किया.
मां के शव को हत्यारे बेटे ने कुएं में फेंका: गुलाबो देवी ने आवेदन में कहा है कि सास बहू में अक्सर घर बेचने को लेकर विवाद हुआ करता था. तंग आकर मां बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी. पुलिस ने मृतका के बेटे को गिरफ्तार कर युवक से सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने पुलिस के सामने हत्या का राज खोला.
बेटे ने कबूला गुनाह: गिरफ्तार कलयुगी पुत्र ने पुलिस को बताया कि मां सरबुजा देवी 55 वर्ष घर में ताला बंद करने आई थी. मां की हत्या तकिया से दबाकर की गई और उसके बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए रात के अंधेरे में कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कुआं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है आगे की कारवाई में पुलिस जुटी है.