ETV Bharat / state

नालंदा: अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में 6 गिरफ्तार, दोनों अपहृत सकुशल बरामद - kidnappers arrested in nalanda

नालंदा में अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं दोनों अपहृतों को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

kidnappers arrested in nalanda
kidnappers arrested in nalanda
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:05 PM IST

नालंदा: नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नालंदा पुलिस ने अपहरण के 2 मामलों में कार्रवाई करते हुए छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत दो लोगों को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

6 अपहरणकर्ता चढ़े पुलिस के हत्थे
नालंदा के प्रभारी एसपी अजय कुमार ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र से दसवीं की छात्रा पीहू कुमारी को उसके शिक्षक और दोस्त के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया और उसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया. अपहरण के बाद परिजनों से मोबाइल पर 5 लाख फिरौती के रूप में मांग की जा रही थी. वहीं जिले के अस्थामा थाना क्षेत्र के उगामा गांव से सुनील शाक्य के 13 साल के बेटे भोला कुमार का गांव के ही कुछ सदस्यों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था और फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की गई थी. इन दोनों मामले में पुलिस ने छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

kidnappers arrested in nalanda
6 अपहरणकर्ता चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस के द्वारा अनुसंधान के लिए एक टीम का गठन किया गया और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर अपहृत पीहू कुमारी को शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के सुगिया गांव से सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव निवासी अपहरणकर्ता मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

वहीं अपहरण के एक अन्य मामले में टीम के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से पुलिस ने अपहृत की सकुशल बरामदगी की. इस मामले में पुलिस ने हिलसा के बड़ी घोसी निवासी शंभू कुमार, मिल्कीपुर गांव निवासी समीर राज, भागन बीघा ओपी अंतर्गत पिचासा गांव निवासी आशीष कुमार,अस्थावां के उगामा गांव निवासी गोपी कुमार और आर्यन कुमार को गिरफ्तार किया.

छापेमारी के दौरान कई मोबाइल बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 मोबाइल सिम सहित बरामद किये, जिससे अपहरणकर्ताओं के द्वारा फिरौती की मांग की गई थी और घटना के दौरान आपस में बातचीत किया गया था. साथ ही एक बाइक भी बरामद की गयी.

नालंदा: नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नालंदा पुलिस ने अपहरण के 2 मामलों में कार्रवाई करते हुए छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत दो लोगों को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

6 अपहरणकर्ता चढ़े पुलिस के हत्थे
नालंदा के प्रभारी एसपी अजय कुमार ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र से दसवीं की छात्रा पीहू कुमारी को उसके शिक्षक और दोस्त के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया और उसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया. अपहरण के बाद परिजनों से मोबाइल पर 5 लाख फिरौती के रूप में मांग की जा रही थी. वहीं जिले के अस्थामा थाना क्षेत्र के उगामा गांव से सुनील शाक्य के 13 साल के बेटे भोला कुमार का गांव के ही कुछ सदस्यों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था और फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की गई थी. इन दोनों मामले में पुलिस ने छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

kidnappers arrested in nalanda
6 अपहरणकर्ता चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस के द्वारा अनुसंधान के लिए एक टीम का गठन किया गया और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर अपहृत पीहू कुमारी को शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के सुगिया गांव से सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव निवासी अपहरणकर्ता मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

वहीं अपहरण के एक अन्य मामले में टीम के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से पुलिस ने अपहृत की सकुशल बरामदगी की. इस मामले में पुलिस ने हिलसा के बड़ी घोसी निवासी शंभू कुमार, मिल्कीपुर गांव निवासी समीर राज, भागन बीघा ओपी अंतर्गत पिचासा गांव निवासी आशीष कुमार,अस्थावां के उगामा गांव निवासी गोपी कुमार और आर्यन कुमार को गिरफ्तार किया.

छापेमारी के दौरान कई मोबाइल बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 मोबाइल सिम सहित बरामद किये, जिससे अपहरणकर्ताओं के द्वारा फिरौती की मांग की गई थी और घटना के दौरान आपस में बातचीत किया गया था. साथ ही एक बाइक भी बरामद की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.