नालंदा: गर्मी से लोग परेशान हैं. लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सूबे के कई जिलों में मौत का मातम पसर गया है. आज भी कई लोगों की जान आसमान से बरस रही आफत ने ली है.
राज्यभर में लू का प्रकोप जारी है. मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक नालंदा में हीट स्ट्रोक के कारण और 6 लोगों की मौत हुई है. यह सभी मौतें पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हुईं. वहीं, औरंगाबाद में भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अबतक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.
ताजा आंकड़ें
नालंदा के चिकित्सा अधीक्षक ज्ञान भूषण ने बताया कि हीट स्ट्रोक के कारण सोमवार को 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अस्पताल में फिलहाल 58 मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि इन मौतों में एक की मौत पटना जाने के क्रम में हुई जबकि अन्य एक की मृत्यु नवादा से नालन्दा आने के दौरान हुई.