नालंदा: इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशिया सेवन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. भारतीय टीम का हिस्सा रही नालंदा की बेटी श्वेता शाही का वतन वापसी पर भव्य स्वागत किया गया. श्वेता शाही के घर वापसी पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया.
श्वेता साही पर देश को गर्व- कौशलेंद्र कुमार
नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि आज बिहार कि बेटी विदेश में जाकर जीत का परचम लहराया है. श्वेता शाही पर बिहार को ही नहीं पूरे भारत को गर्व हैं. श्वेता शाही ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे को देश गौरवान्वित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से लोग क्रिकेट और फुटबाल को जानते थे. आज इस खेल को भी लोग जानने लगे हैं. इल खेल को भारत सरकार और बिहार सरकार आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.
वतन वापसी पर खुशी
वतन वापसी पर श्वेता शाही ने खुशी जाहीर की, वहीं अभिनंदन करने आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के लिए मेडल जीतकर अच्छा लग रहा है. रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में श्वेता शाही ने मैच में पांच प्वाइंट हांसिल किया था. भारतीय टीम के मेडल जितने में श्वेता शाही का अहम योगदान रहा.
इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशिया सेवन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल दस टीम ने भाग लिया था. जकार्ता में 10 से 11 अगस्त तक आयोजित एशिया सेवन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. भारतीय टीम के जीत में नालंदा की बेटी श्वेता शाही का अहम योगदान रहा.