नालंदा: बिहार के नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या (Shot Died In Nalanda) हुई है. जिले के हिलसा थाना क्षेत्र बाजार में बीते गुरुवार की देर शाम पटेल नगर के एक निजी क्लीनिक में युवक को गोली मार दी गई. घायल हुए युवक को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. उसी क्रम में रास्ते में युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं परिजनों में सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: बेगूसरायः सुबह से लापता शख्स का रात में मिला शव, तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप
मौजूद लोगों ने जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया: बता दें, बीते गुरुवार की देर शाम जिले के पटेल नगर में हथियार लिए अपराधी ने एक युवक को गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. वहीं कुछ लोगों ने घायल युवक को हिलसा के अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. पटना पहुंचने से पहले ही जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान ढिमरापुर निवासी बली कुमार पिता (मिलन प्रसाद) के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में घायल कंप्यूटर व्यवसायी की मौत, आक्रोशित दुकानदारों ने किया बाजार बंद
विवाद के कारण हुई गोलीबारी: मृतक के परिजन ने बताया कि डॉक्टर के पास इलाज कराने को लेकर युवक को कुछ लोगों से विवाद शुरू हुआ. दोनों में कहासुनी हुई, उसके बाद उन्हीं लोगों ने युवक पर गोली चला दिया. जख्मी युवक को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. हालांकि घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.