राजगीरः 3 दिनों तक चलने वाले गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर राजगीर में धूम है. शुक्रवार से ही 48 घंटों का अखंड पाठ शुरू हो गया है. पहले दिन ही इस अखंड पाठ में भाग लेने के लिए विभिन्न धर्म समुदाय के 300 डेलीगेट राजगीर पहुंच चुके हैं.
शहर में निकाली गई शोभा यात्रा
प्रकाश पर्व के दूसरे दिन शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. जो राजगीर नवोदय विद्यालय से शुरू हुई और मुख्य मार्ग से होते हुए शीतल कुंड गुरुद्वारा तक पहुंची. इस शोभायात्रा में सिख समुदाय समेत कई धर्मों के लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए.
सांसद और विधायक भी हुए शामिल
यह शोभा यात्रा हाथी, घोड़ा, रथ, ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई. जिसमें नालंदा सांसद कौशल कुमार और राजगीर विधायक रवि ज्योति भी शामिल हुए. धूमधाम के साथ शुरू हुई इस शोभायात्रा से पूरे राजगीर की वादियां गूंज उठी.
सीएम भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
इस तरह का कार्यक्रम जिले में पहली बार हो रहा है. जिसको लेकर जिला प्रसाशन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी शामिल होंगे.