नालंदाः जिले में कोरोना वायरस मरीज के संपर्क में आए नालंदा के 14 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. फिलहाल सभी लोगों को सदर अस्पताल में रखा गया है. इसके अलावा उनके घर के 50 परिवार के सदस्यों को बिहार शरीफ के एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा शेखाना मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
शेखाना मोहल्ला पूरी तरह सील
बताया जाता है कि नवादा जिले के एक शादी समारोह में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति शामिल हुआ था और शादी समारोह में नालंदा जिले के भी 14 लोग शामिल हुए थे. प्रशासन को इस बात की जानकारी मिलने के बाद सभी 14 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उन सभी 14 लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. हालांकि सभी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण फिलहाल नहीं पाए गए हैं. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से सतर्कता बरतते हुए सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके अलावा सभी 14 लोगों के परिजनों को जिनकी संख्या करीब 50 से उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है.
परिवार के सदस्यों को किया गया क्वॉरेंटाइन
प्रशासन की ओर से पूरे शेखाना मोहल्ले को सील कर दिया गया है. पूरे मोहल्ले में किसी व्यक्ति का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज करने का काम भी शुरू किया जा रहा है.