नालंदा : सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा साइंस में प्रथम स्थान हासिल कर नालंदा का मान सम्मान बढ़ाने वाली सोनाली कुमारी के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया.
सांसद ने पूरे बिहार में अव्वल आने पर उन्हें बधाई दी और सोनाली कुमारी को मिठाई खिलाकर, कलम, डायरी, बुके, माला, अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके माता और पिता को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही नकद राशि भी दी.
ये भी पढ़ें- सोनाली तुम पर नाज है: पिता लगाते हैं ठेला, बेटी साइंस टॉपर
कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा में सभी टॉप 5 तक छात्रों को परिवार सहित संसद भवन घुमाने की घोषणा की एवं हर परिस्थिति में हर संभव मदद का भरोसा दिया. जिला पदाधिकारी नालंदा से मिलकर भी अव्वल आए छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से भी आर्थिक मदद देने की बात कही.