नालंदा: बिहार के नालंदा पहुंचे आरसीपी सिंह नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 से मुख्यमंत्री हैं और वह कभी आजतक चुनाव नहीं लड़ें हैं. नालंदा में भारतीय जनता पार्टी को इतना मजबूत कर दिया जाए कि मुख्यमंत्री जी को नालंदा जिला की तरफ झांकने में काफी परेशानी हो.
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: नीतीश के लवकुश वोट बैंक पर BJP की नजर, सम्राट चौधरी के बाद RCP सिंह का पद और कद बढ़ना तय
बूथ स्तर पर जोड़े जाएंगे साथी: आरसीपी ने कहा कि बीजेपी नालंदा में पहले से ही मजबूत है. बिहार शरीफ और राजगीर से बीजेपी वर्षों से जीतती आ रही है. हम लोग बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा साथियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे और बीजेपी को यहां ताकतवर बनाएंगे. आरसीपी ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के पीएम बनेंगे. नीतीश के नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने और 3 लाख वोटों से विजय होने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं है.
"उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार 2005 से मुख्यमंत्री हैं और वह कभी आजतक चुनाव नहीं लड़ें हैं.नालंदा में भारतीय जनता पार्टी को इतना मजबूत कर दिया जाए कि मुख्यमंत्री जी को नालंदा जिला की तरफ झांकने में काफी परेशानी हो" - आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
सभी कार्यकर्ता बराबर: वहीं दिल्ली से भाजपा ज्वाइन करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी नहीं रहने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर जितने भी बीजेपी के साथी थे, सभी सम्मानित सदस्य हैं. कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है. संगठन में सब बराबर होते हैं. संगठन में सभी पांच रुपये की रसीद देकर सदस्य बनते हैं. उसके बाद पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है, उसे बस ईमानदारी पूर्वक निभाते हैं.
एक महीने तक चलेगा अभियान: अस्थावां प्रखंड अंतर्गत मुस्तफापुर गांव स्थित एक निजी सभागार में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें 30 मई से लेकर 30 जून तक भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.कार्यक्रम के पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर फूल चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित की और कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम पूरे एक महीने चलेगा. आरसीपी सिंह इसी में पहुंचे हुए थे.