नालंदा: बिहार के नालंदा में मौसम की बेरुखी से नदियां सूख गई है जिससे पेयजल की समस्या गहराने लगी है. आए दिन जिले के किसी न किसी प्रखंड में पानी की समस्या से जूझ रही जनता इसको लेकर लगातार प्रदर्शन करते नजर आती है. ताजा मामला मुख्यालय बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 48 मघड़ा मोहल्ले का है. जहां शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सही समय पर और पूरी तरह से पेयजल नहीं मिलने को लेकर बिहारशरीफ-परवलपुर मुख्य मार्ग को मघड़ा के पास सड़क पर टायर जला कर जाम लगा दिया.
पढ़ें-नालंदाः जल संसाधन मंत्री ने गंगा जल आपूर्ति योजना का किया निरीक्षण, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
दो महीने से हो रही पेयजल की समस्या: लोगों स्थानीय प्रतिनिधि समेत नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक शामिल रहें. मोहल्ले वासियों ने कहा कि वार्ड में जल मीनार तो बना दिया गया है लेकिन उससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. उन लोगों के घर तक पानी पहुंचती भी नहीं है इसके पहले ही पंप बंद कर दिया जाता है. पिछले दो महीने से वे लोग पानी की समस्या से जूझ रहे. जिला प्रशासन न नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उन लोगों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है.
"लंबे समय से हमलोग पेयजल की कमी से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि आज वे लोग विवश होकर सड़कों पर उतर आए हैं. वार्ड में जल मीनार तो बना दिया गया है लेकिन उससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. घंटा दो घंटा पंप ऑपरेटर पंप को चालू करता है. घर तक पानी पहुंचती भी नहीं है कि इसके पहले ही उसे बंद कर दिया जाता है." -प्रदर्शनकारी
जल्द मिलेगी समस्या से निजात: पेयजल की समस्या को लेकर करीब 5 हजार लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है. स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद बंटी कुमारी ने कहा कि पूर्व में लगाए गए नल जल में गड़बड़ी के कारण लोगों के घरों तक नल से जल नहीं पहुंच रहा है. इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया है. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने के उपरांत सदर बीडीओ अंजन दत्ता, दीपनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बीडीओ ने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा.
"पहले जो नल जल येजना की तहत पानी की पूर्ती की जा रही थी उसमें गड़बड़ी के कारण लोगों के घरों तक नल से जल नहीं पहुंच रहा है. इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी गई है. जल्द ही इस समस्या की हल निकाला जाएगा."- बंटी कुमारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि