नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में शिक्षकों की मनमानी के खिलाफ हिलसा प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकसौरा (Upgraded Middle School Chiksaura) में नाराज छात्रों ने स्कूल में ताला जड़कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों ने शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप (Protest in Nalanda Against Teachers Negligence In School) लगाया. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अभी वे राजगीर महोत्सव कार्यक्रम में हैं. वहां से निकलकर इस बारे में जानकारी दे पाएंगे.
ये भी पढ़ें-छपरा: समय पर नहीं पहुंचे गुरुजी तो ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला
"विद्यालय प्रभारी और शिक्षक जब मर्जी होता है तब आते हैं और हाजिरी बना कर चले जाते हैं. वे स्कूल में हम बच्चों को क्लास में पढ़ाते भी नहीं हैं."- एक छात्र
सुबह साढ़े 10 बजे तक स्कूल में लटका था तालाः मंगलवार को शिक्षकों की मनमानी से तंग आकर छात्रों के सब्र का बांध टूट पड़ा. सुबह 10:30 बजे तक शिक्षक और प्रभारी विद्यालय नहीं पहुंचे थे. इसके बाद पासवाले घर से एक बच्चे ने ताला लाकर मुख्य गेट में जड़ दिया और हाथों में तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों का फोन रिसीव नहीं किया.
जब मन होता है, तब हाजिरी बनाकर लौट जाते हैं शिक्षकः प्रदर्शन कर रहे स्कूली छात्रों का आरोप है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकसौरा में विद्यालय प्रभारी और शिक्षक जब मर्जी होता है तब आते हैं और हाजिरी बना कर चले जाते हैं. विद्यालय में मिलने वाले मध्यान भोजन योजना में भी बड़े पैमाने पर लूट खसोट किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से तय मेन्यू के अनुसार भोजन भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. इस बारे में हमारे मम्मी-पापा कई बार टीचरों को कह चुके हैं. लेकिन उनके रवैये में कोई अंतर नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- गयाः नाराज ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय में जड़ा ताला, बताई ये वजह