नालंदा: जिले में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत मतदान 19 मई को होने हैं. इसके चलते प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव को संपन्न कराने के लिए कर्मियों को दो बार प्रशिक्षण देने का काम किया गया है. चुनाव में गठित किए गए सभी कर्मचारियों को उनका काम समझा दिया गया है और वे लोग अच्छी तरह से अपने काम को पूरा कर रहे हैं.
ये हैं तैयारियां
- नालंदा जिले में चुनाव के लिए कुल 1668 भवन में 2248 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- कुल 11818 मतदान कर्मियों की जरूरत है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा 23206 मतदान कर्मियों को चिन्हित कर चुका है.
- चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना ना हो इसके लिए 1500 पुलिस पदाधिकारी सहित 6000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एवं संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी.
- नालंदा जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता के 10 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता का काम तेजी लायी गई है.
- चुनाव के दौरान पैसे का दुरुपयोग नहीं हो. इसके लिए 50000 और उससे अधिक की राशि ले जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
- जिले के सभी चेक नाका पर निगरानी की जा रही है. ईवीएम और वीवीपैट की जरूरत के अनुसार उपलब्धता की गई है.
क्या है कानून व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बताया कि वोटर को डराने, धमकाने या प्रभावित करने वालों को चिन्हित कर निरोधात्मक करवाई की जा रही है.जाति या साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वालों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया जा रहा है.
अभी तक की कार्रवाई
- जिले में अब तक 29 अवैध हथियार, 139 कारतूस, 13 खोके बरामद किए जा चुके हैं.
- 7331 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई की गई है.
- जिले में 79 चेक पोस्ट और 36 बॉर्डर चिन्हित किये गए हैं.
- चुनाव के दिन बॉर्डर सील रहेगा.
- 1549 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कराया गया है, जिसमे 1041 आर्म्स को जमा किया जा चुके हैं.