ETV Bharat / state

नालंदा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार के तहखाने से बरामद की 750 पाउच देशी शराब - Businessman

शराब कारोबारी नए-नए तरीकों से शराब का कारोबार कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एक पुराने मारूति के तहखाने से पुलिस ने देशी शराब और बीयर की बोतलें जब्त की है.

शराब जब्त करती पुलिस
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:11 PM IST

नालंदा: बिहार में शराबबंदी के 3 वर्ष बाद भी शराब कारोबारियों पर सरकार पाबंदी नहीं लगा पाई है. शराब कारोबारी नए-नए तरीकों से शराब का कारोबार कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एक पुराने मारूति के तहखाने से पुलिस ने देशी शराब और बीयर की बोतलें जब्त की है.

शराब की छानबीन करती पुलिस
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईगौरतलब है कि लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति प्रांगण से पुलिस ने कार के तहखाने से 750 पाउच देशी शराब और बीयर की बोतल जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

कोई धंधेबाज नहीं पकड़े गए
इस दौरान पुलिस ने उस इलाके से एक अन्य कार को भी संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. फिलहाल पुलिस हर बार की तरह इस बार भी किसी भी धंधेबाज को पकड़ नहीं पाई और वह मौके से फरार हो गया.

etv bharat
जब्त की गई शराब

नालंदा: बिहार में शराबबंदी के 3 वर्ष बाद भी शराब कारोबारियों पर सरकार पाबंदी नहीं लगा पाई है. शराब कारोबारी नए-नए तरीकों से शराब का कारोबार कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एक पुराने मारूति के तहखाने से पुलिस ने देशी शराब और बीयर की बोतलें जब्त की है.

शराब की छानबीन करती पुलिस
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईगौरतलब है कि लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति प्रांगण से पुलिस ने कार के तहखाने से 750 पाउच देशी शराब और बीयर की बोतल जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

कोई धंधेबाज नहीं पकड़े गए
इस दौरान पुलिस ने उस इलाके से एक अन्य कार को भी संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. फिलहाल पुलिस हर बार की तरह इस बार भी किसी भी धंधेबाज को पकड़ नहीं पाई और वह मौके से फरार हो गया.

etv bharat
जब्त की गई शराब
Intro:इस दृश्य को देखकर चौंकिए नहीं, क्योंकि यहां कोई बड़ी उपलब्धि के बाद प्रेस वार्ता की तैयारी नहीं चल रही है बल्कि शराबबंदी के बाद बरामद शराब की बड़ी खेप को पुलिसकर्मी तहखाने से बाहर निकालते मशगूल दिख रही है। Body:अब वाकई में समझ में आता है कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर क्यों पहुंच गया है ,क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन पुलिसकर्मियों को बालूबंदी और शराबबंदी में उलझा कर पूरी तरह से हाथ पाव बांधने का काम कर दिया है। मारुति के तहखाने से शराब बरामदगी के बाद शराब के देसी पाउच और बीयर के बोतलों को ऐसे निकाल रही है जैसे कोई नवजात शिशु को मां प्यार और दुलार करती है कि कहीं मेरे नन्हे मुन्ने बच्चे के शरीर पर कोई निशान ना पड़ जाए। शराब के इर्द-गिर्द पुलिसकर्मियों को तो इस तरह से सुरक्षा में लगाया गया है जैसे बीच में कोई नक्सली पकड़ा गया हो और वो कहीं पुलिस के चुंगल से भाग ना जाए। इससे साफ स्पष्ट होता है कि अगर पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में कितनी संजीदगी दिखाती तो जिले में बढ़ रहे अपराध पर शायद कुछ अंकुश लग पाता।

बाइट--इमरान परवेज सदर एसडीपीओConclusion:गौरतलब है कि लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के बाजार समिति प्रांगण से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मारुति कार से 750 पाउच देशी शराब व बीयर की बोतल और एक विदेशी शराब का बोतल बरामद किया इस दौरान पुलिस ने उस इलाके से एक अन्य कार को भी संदिग्ध अवस्था में बरामद किया फिलहाल पुलिस हर बार की तरह इस बार भी किसी भी धंधे बाज को पकड़ नहीं पाई और वह मौके से फरार हो गया।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहार शरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.