नालंदाः जिले में विरोध प्रदर्शन के समाप्त होने के पश्चात देर रात करीब 1:00 बजे दर्जनों की संख्या में पुलिस बल जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव के घर में जबरन घुस गए. वहां, पड़े सामान को तितर-बितर करते हुए घर के लोगों से बदसलूकी की. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस बल शामिल था. लेकिन इस दौरान कोई भी महिला पुलिसकर्मी शामिल नहीं थी.
दर्जनों की संख्या में पुलिस पहुंची जिलाध्यक्ष के घर
इस संबंध में जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव ने बताया कि अगर हमारे ऊपर कोई एफआईआर किया गया था, तो हमें इसकी फोन पर सूचना क्यों नहीं दी गई, क्यों बिना वजह हमारे घर में घुसकर उत्पात मचाया गया. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आंदोलन की बात कही है. जिलाध्यक्ष की पत्नी इंदु देवी ने बताया कि पुलिस रात में आके दरवाजा पीटने लगी. जब तक वो नीचे आई तब तक पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अन्दर आकार पुरे घर की तलाशी लेने लगी.
यें भी पढ़ेः कटिहार में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, टायर जलाकर हाथ सेंक रहे लोग
एनआरसी और सीएए के विरोध में बिहार बंद का आह्वान
गौरतलब है कि गुरुवार को जन अधिकार पार्टी की ओर से नागरिकता संशोधन बिल, बढ़ते अपराध और चरमराई अर्थव्यवस्था के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया था. जिसमें जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.