ETV Bharat / state

नक्सल थाना लेहरी के नाम से नालंदा के लोगों में आक्रोश, कहा-जिले की छवि होगी खराब - names of police station were changed in Nalanda

बिहारशरीफ शहर का प्रमुख थाना लहेरी के नामकरण किया गया है. अब इस थाना के नवनिर्मित भवन के नामकरण में नक्सल थाना लहेरी अंकित किया गया है. अचानक लहेरी थाना का नाम नक्सल थाना से जोड़े जाने से लोगों में आक्रोश है.

Nalanda
थाने के नाम में नक्सल जोड़े जाने से लोगों में आक्रोश
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 4:16 PM IST

नालंदा: बिहारशरीफ शहर का प्रमुख थाना लहेरी का नामकरण नक्सल थाना लहेरी किए जाने से विवादों में आ गया है. इस थाना के नवनिर्मित भवन के नामकरण में नक्सल थाना लहेरी अंकित किया गया है, जिसके बाद लोग अचंभित नजर आ रहे हैं. वहीं, अचानक लहेरी थाना का नाम नक्सल थाना से जोड़े जाने से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.

पढ़े: मन की बात में बोले पीएम, जल हमारे जीवन, आस्था और विकास की धारा

जिले की होगी छवि खराब
स्थानीय लोगों की मानें तो एक साजिश के तहत इसे नक्सल थाना के नाम से जोड़ा गया है, जिसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है. लोगों ने बताया कि पूरा क्षेत्र काफी शांत है और किसी प्रकार की नक्सली गतिविधि से इस क्षेत्र का कोई लेना देना नहीं है. लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र का नाम नक्सल से जोड़ देने के बाद जिले में दूर-दराज से आने वाले लोगों में एक भय का माहौल पैदा होगा.

नक्सल थाना लेहरी के नाम से नालंदा के लोगों में आक्रोश
नक्सल थाना लेहरी के नाम से नालंदा के लोगों में आक्रोश

अधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डाॅ शिबली नोमानी ने बताया कि गृह विभाग की ओर से इसका निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ जिले नक्सल प्रभावित है और वहां अगर कोई थाना भवन बनता है तो उसका नक्सल दृष्टिकोण से निर्माण किया जाता है. लहेरी थाना भी नक्सल थाना भवन बना है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश पर इस थाने का नामकरण किया गया है.

नालंदा: बिहारशरीफ शहर का प्रमुख थाना लहेरी का नामकरण नक्सल थाना लहेरी किए जाने से विवादों में आ गया है. इस थाना के नवनिर्मित भवन के नामकरण में नक्सल थाना लहेरी अंकित किया गया है, जिसके बाद लोग अचंभित नजर आ रहे हैं. वहीं, अचानक लहेरी थाना का नाम नक्सल थाना से जोड़े जाने से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.

पढ़े: मन की बात में बोले पीएम, जल हमारे जीवन, आस्था और विकास की धारा

जिले की होगी छवि खराब
स्थानीय लोगों की मानें तो एक साजिश के तहत इसे नक्सल थाना के नाम से जोड़ा गया है, जिसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है. लोगों ने बताया कि पूरा क्षेत्र काफी शांत है और किसी प्रकार की नक्सली गतिविधि से इस क्षेत्र का कोई लेना देना नहीं है. लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र का नाम नक्सल से जोड़ देने के बाद जिले में दूर-दराज से आने वाले लोगों में एक भय का माहौल पैदा होगा.

नक्सल थाना लेहरी के नाम से नालंदा के लोगों में आक्रोश
नक्सल थाना लेहरी के नाम से नालंदा के लोगों में आक्रोश

अधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डाॅ शिबली नोमानी ने बताया कि गृह विभाग की ओर से इसका निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ जिले नक्सल प्रभावित है और वहां अगर कोई थाना भवन बनता है तो उसका नक्सल दृष्टिकोण से निर्माण किया जाता है. लहेरी थाना भी नक्सल थाना भवन बना है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश पर इस थाने का नामकरण किया गया है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.