नालंदा (अस्थावां): जिले के बिंद प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति सदस्यों ने मनरेगा, पीएचईडी, स्वास्थ्य, सात निश्चय सहित बाल विकास, जनवितरण अन्य सहित अन्य विभागों के संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की.
विक्रेताओं के कार्यों की प्रशंसा
प्रमुख टूनो देवी ने सभी अधिकारियों को नि:स्वार्थ भाव से अपने कार्यों का समय से निष्पादित करने की बात कही. विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कोरोना काल में अपने और परिवारों की जिन्दगी को खतरे में डालकर काम करने वाले जन प्रणाली विक्रेताओं के कार्यों की प्रशंसा की.
सर्वे कार्य की विस्तृत जानकारी
विधायक ने समिति सदस्यों को क्षेत्र में किए जाने वाले सर्वे कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी सदस्यों को इस पर विशेष ध्यान देना होगा. क्योंकि यह जमीन संबंधी मामला ऐसा न हो कि किसी भी गरीब किसानों की जमीन इधर से उधर हो जाये. इन कार्यों को ईमानदारी पूर्वक संपन्न करें.
कई अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर बीडीओ सूरज कुमार, सीओ राजीव रंजन पाठक, पीओ राकेश कुमार, उप प्रमुख नीलम देवी, रासबिहारी, बीभा देवी, मुखिया नर्मदेश्वर प्रसाद, उमेश राउत, प्रतिमा कुमारी, आशा देवी, नीलम कुमारी, सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे.