नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) के दीपनगर थाना (Deepnagar Police Station) क्षेत्र के गोड़धोबा गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम कैलू यादव (42 वर्ष) बताया जाता है. हत्या का आरोप चचेरे भाई प्रमोद यादव पर लगा है.
यह भी पढ़ें: छपरा में पति के सामने गैंगरेप, पत्नी गिड़गिड़ाती रही... अपराधी वीडियो बनाते रहे
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि मंगलवार देर रात प्रमोद यादव शराब के नशे में धुत होकर कैलू यादव के घर में घुस गया और उसकी पत्नी से छेड़खानी करने लगा. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार व आस-पास के लोग जुट गये. यह देख आरोपी वहां से भाग गया.
हालांकि देर रात ही मामले को पारिवारिक समझकर सुलझा दिया. कैलू यादव जब घर लौटा तो पत्नी ने उसे इस बात की जानकारी दी. कैलू ने प्रमोद की इस हरकत का विरोध किया. थोड़े देर के बाद प्रमोद यादव अपने सहयोगियों के साथ आया और कैलू यादव को घर से खींचकर सिने में गोली मार दी. जिससे कैलू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: Siwan Crime News: सिवान में कलेक्शन एजेंट से 5.17 लाख की लूट, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.