नालांदाः नदी में डूबने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत (Death in Nalanda) गुरुवार को हो गई. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के फुलपोखर गांव की है. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस हादसे की जांच कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- 26 सितंबर को घाना में हुई थी युवक की मौत, सोमवार को नालंदा लाया गया शव
मिली जानकारी के अनुसार फुलपोखर गांव निवासी जमुना चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र कारू चौधरी हर रोज नदी पार करके ताड़ी उतारने के लिए जाता था. लेकिन गुरूवार को जब वह ताड़ उतारकर लौट रहा था तभी वह नदी में डूब गया. ग्रामीणों ने डूबे शख्स को पानी से बाहर निकाल कर बिहार शरीफ सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. हालाकि बचाव कार्य में काफी देरी हो चुकी थी.
इन्हें भी पढ़ें- गजबे है बिहार! पहले अपहरण कर ले जाता है सुनसान जगह... लूटपाट के बाद कहता है- अब अकाउंट में ट्रांसफर करो
वहीं जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में सूचना नूरसराय थाना को भी दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच हुआ है, लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पल भर में ही नवरात्रि की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसा होता है तो आप इसकी जानकारी इस नंबर पर 1860 345 6999 पुलिस को दे सकते हैं.