नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को रफ्तार का कहर ( road accident in nalanda ) देखने को मिला. जहां चंडी थाना इलाके में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार ऑटो पलट गयी. हादसे में एक शख्स की मौके पर मौत ( One Died In Chandi ) हो गयी. वहीं, कई लोग गंभीर रुप से जख्मी बताये जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ममेरा भाई घायल, इलाज जारी
घटना चंडी थाना क्षेत्र NH 431 धर्मपुर इलाके की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो माधोपुर बाजार से हसनी की ओर जा रहा था. इसी दौरान सुबह से रुक- रुककर हो रही बारिश से कई जगहों पर जल जमाव होने के कारण ड्राइवर गाड़ी को संतुलित नहीं कर पाया, जिससे ये हादसा हो गया. मृतक की पहचान सुबोध कुमार 50 वर्ष के रूप में की गई है. जो हसनी अपने गांव लौट रहे थे.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया, जो इलाजरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, हादसे में एक शख्स की मौके पर मौत हो गयी है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
ये भी पढ़ें- JAP ने बिहार में रोकी ट्रेनें, बोले पप्पू यादव- बिहार के लिए 'विशेष' लेकर रहेंगे
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP