नालंदा : बिहार के नालंदा स्थित मुस्तफापुर में आरसीपी सिंह का कार्यक्रम था. मुस्तफापुर उनका पैतृक गांव हैं. जेडीयू से निकलकर अब आरसीपी बीजेपी में आ गए हैं और अपने गृह जिला में संगठन को मजबूत करने के लिहाज से आजकल कार्यक्रम करते दिख रहे हैं. बता दें कि नालंदा सीएम नीतीश कुमार का भी गृह जिला है. ऐसे में रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर काफी तंज किया और उन्हें पाला बदलने के लिए खरी-खोटी सुनाई.
ये भी पढ़ें : Nitish Kumar will contest from Phulpur: 'अंग्रेजी में एक शब्द है FOOL, वहां नीतीश को यही बनाएंगे लोग'- RCP का तंज
'कभी सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते थे नीतीश कुमार': आरसीपी सिंह ने कहा कि जबतक वह एनडीए में थे. उनको लोग सुशासन बाबू के नाम से जानते थे. क्योंकि यही उनकी पहचान थी, यही खासियत थी. उनके राज में न्याय का बोलबाला था. अपराधी राज्य छोड़कर बाहर जाने लगे थे. लोगों के मन से अपराधियों का डर निकल गया था. आज इसका उल्टा हो गया है. आज सभी लोग सहमें हुए हैं. वहीं अपराधी कानून को ठेंगा दिखा रहा है. यह सब संगत का असर है.
"सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि नीतीश बाबू के कंट्रोल में बिहार में कुछ बचा नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार की कोई नहीं सुनता है. मुख्यमंत्री जो चाहते होंगे वो होता ही नहीं. इसका कारण है कि उनकी संगती बदल गई है. नीतीश कुमार शारीरिक रूप से स्वास्थ्य दिखते नहीं हैं. याददाश्त भी साथ नहीं दे रही है. उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए".- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
'नीतीश कुमार को सीएम बने रहने का कोई हक नहीं' : पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रविवार को अपने गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में काफी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे. इस दौरान बिहार में अपराध को लेकर आरसीपी नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जब एनडीए NDA में थे तो शासन थी और ऐसी घटना नहीं घटती थी. आज अपराधी का जो मंसूबा है वह सातवें आसमान पर है. पटना में जहां मुख्यमंत्री रहते हैं, वहां हत्या हो रही है. जब बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है तब मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.