नालंदा: बिहार के नालंदा में परिवार के खिलाफ जाकर प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. इसके बाद लड़की के परिवार के डर से दोनों कहीं बाहर चले गए हैं. अब नालंदा से बाहर होकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें दोनों खुद को पति-पत्नी बता रहे हैं और कोर्ट में शादी करने की बात कर रहे हैं. साथ ही लड़का-लड़की दोनों लड़की के भाई से जान का डर बता कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार (Married Couple demanded protection in Nalanda) भी लगा रहे हैं. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह मामला नालंदा के राजगीर का है.
ये भी पढ़ेंः Samastipur Love Story: फेसबुक पर युवक से प्यार, नेपाल से पति को छोड़ समस्तीपुर पहुंची महिला, दोनों ने रचाई शादी
प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहारः नालंदा के राजगीर में प्रेमी युगल के घर से भागकर शादी करने का मामला सामने आया है. इसके बाद प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी पर सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें युवक सौरभ कुमार चांदनी कुमारी नाम की लड़की के साथ कोर्ट में शादी करने और कुछ दिन बाद राजगीर लौटने की बात कही जा रही है. वायरल वीडियो में लड़की ने कहा कि वह दोनों अपनी मर्जी से भागकर शादी किए हैं और कुछ दिन में राजगीर लौट आएंगे.
लड़की के परिजन ने दर्ज कराई है प्राथमिकीः लड़की ने वीडियो में बताया है कि मेरे भईया हमलोग को मरवाना चाहते हैं और मैं अपने पति के साथ बहुत खुश हूं. हमलोग अभी कुछ दिनों के लिए बाहर घूमने आए हैं. कुछ दिनों में राजगीर आ जाएंगे. वहीं मामले में लड़की के परिजन द्वारा राजगीर थाने में लड़के सौरभ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है और लड़की को नाबालिग बताया गया है. जबकि लड़की और लड़का द्वारा जिस एफिडेविट के साथ कोर्ट मैरिज की बात कही जा रही है. उसमें लड़की के आधार कार्ड में जन्मदिन 15/5/2003 अर्थात उन्नीस साल सात महीने है.
"मेरे भईया हमलोग को मरवाना चाहते हैं और मैं अपने पति के साथ बहुत खुश हूं. हमलोग अभी कुछ दिनों के लिए बाहर घूमने आए हैं. कुछ दिनों में राजगीर आ जाएंगे" - चांदनी
मामले की हो रही जांचः लड़की वीडियो में गुहार लगा रही है कि पुलिस प्रशासन उनके सास ससुर को परेशान नहीं करे.इस मामले में राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि परिजन के द्वारा अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल किया गया है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.
"परिजन के द्वारा अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. जो वीडियो वायरल किया गया है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है" - मो. मुश्ताक अहमद, थानाध्यक्ष, राजगीर