ETV Bharat / state

मोहर्रम के मौके पर निकाला गया आकर्षक नौबतखाना, बेल्जियम से मंगाया गए थे इसमें लगे शीशे - ताजिया जुलूस

शहर में करीब एक दर्जन मोहल्लों से नौबतखाना निकाला जाता है. जो पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद कर्बला की ओर कूच करता है.

आकर्षक नौबतखाना
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:28 AM IST

नालंदाः शीशे के अंदर लगी मोमबत्ती और उसमें झिलमिल करती रौशनी, 10 मोहर्रम को बिहारशरीफ की सड़कों पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. यहां रात के अंधेरे में नौबतखाना निकाला गया, जो काफी भव्य तरीके से सजाया गया था. इसमें लगे हुए शीशे बेल्जियम से मंगाए गए थे. जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग यहां पहुंचे थे.

nalanda
फोटो खीचती मुस्लिम लड़कियां

पूरे शहर में किया गया भ्रमण
मोहर्रम के मौके पर बिहारशरीफ में निकाले जाने वाले जुलूस में नौबतखाना की एक अलग पहचान है. नवाबों के शहर रहे बिहारशरीफ में परंपरा के अनुसार आज भी बड़े पैमाने पर नौबतखाना निकाला जाता है. शहर में करीब एक दर्जन मोहल्लों से नौबतखाना निकाला जाता है. जो पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद कर्बला की ओर कूच करता है.

nalanda
जुलूस में जुटी भीड़

काफी प्रसिद्ध है बिहारशरीफ का नौबतखाना
इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम के दौरान लखनऊ के बाद बिहारशरीफ शहर का नौबतखाना प्रसिद्ध रहा है. मंगलवार को शहर के खरादी मोहल्ला, बसारबीघा, सकुनत, मुरारपुर, कोनासराय, छज्जू महल्ला, सोहडीह, खासगंज, आशा नगर आदि मोहल्लों से नौबत खाना को निकाला गया.

मोहर्रम के मौके पर निकाला गया आकर्षक नौबतखाना

सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम
वहीं, कोनासराय से निकाले गए नौबतखाना की खासियत यह रही कि इसे विशेष कारीगर के जरिए तैयार किया गया था. बेल्जियम से मंगाया गया इसका शीशा लोगों को आकर्षित कर रहा था. देर रात निकाले गए नौबतखाने का बड़ी दरगाह कर्बला में पहलाम किया गया. पूरे दिन शहर में ताजिया जुलूस निकाला गया. जिसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे.

नालंदाः शीशे के अंदर लगी मोमबत्ती और उसमें झिलमिल करती रौशनी, 10 मोहर्रम को बिहारशरीफ की सड़कों पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. यहां रात के अंधेरे में नौबतखाना निकाला गया, जो काफी भव्य तरीके से सजाया गया था. इसमें लगे हुए शीशे बेल्जियम से मंगाए गए थे. जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग यहां पहुंचे थे.

nalanda
फोटो खीचती मुस्लिम लड़कियां

पूरे शहर में किया गया भ्रमण
मोहर्रम के मौके पर बिहारशरीफ में निकाले जाने वाले जुलूस में नौबतखाना की एक अलग पहचान है. नवाबों के शहर रहे बिहारशरीफ में परंपरा के अनुसार आज भी बड़े पैमाने पर नौबतखाना निकाला जाता है. शहर में करीब एक दर्जन मोहल्लों से नौबतखाना निकाला जाता है. जो पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद कर्बला की ओर कूच करता है.

nalanda
जुलूस में जुटी भीड़

काफी प्रसिद्ध है बिहारशरीफ का नौबतखाना
इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम के दौरान लखनऊ के बाद बिहारशरीफ शहर का नौबतखाना प्रसिद्ध रहा है. मंगलवार को शहर के खरादी मोहल्ला, बसारबीघा, सकुनत, मुरारपुर, कोनासराय, छज्जू महल्ला, सोहडीह, खासगंज, आशा नगर आदि मोहल्लों से नौबत खाना को निकाला गया.

मोहर्रम के मौके पर निकाला गया आकर्षक नौबतखाना

सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम
वहीं, कोनासराय से निकाले गए नौबतखाना की खासियत यह रही कि इसे विशेष कारीगर के जरिए तैयार किया गया था. बेल्जियम से मंगाया गया इसका शीशा लोगों को आकर्षित कर रहा था. देर रात निकाले गए नौबतखाने का बड़ी दरगाह कर्बला में पहलाम किया गया. पूरे दिन शहर में ताजिया जुलूस निकाला गया. जिसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे.

Intro:नालंदा। शीशे के अंदर लगी मोमबत्ती और उसमें झिलमिल करती रौशनी आज बिहारशरीफ की सड़कों का आकर्षण बढ़ा रही थी। रात के अंधेरे में निकाली गई नौबतखाना जिसे देखने के लिए दूर दराज के लोग यहां पहुचते है। मुहर्रम के मौके पर बिहारशरीफ में निकाला जाने वाला जुलूस में नौबतखाना की एक अलग पहचान है। नवाबो की शहर रही बिहारशरीफ में परंपरा के अनुसार आज भी बड़े पैमाने पर नौबतखाना निकाला जाता है। शहर में करीब एक दर्ज़न मोहल्ला से नौबतखाना निकाला जाता है। जो कि पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद कर्बला की ओर कूच करता है। हसन हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम के दौरान लखनऊ के बाद बिहारशरीफ शहर का नौबतखाना प्रसिद्ध रहा है।


Body: बिहार शरीफ शहर के खरादी मोहल्ला, बसारबीघा, सकुनत, मुरारपुर, कोनासराय, छज्जू महल्ला, सोहडीह, खासगंज, आशा नगर आदि मोहल्लों से नौबत खाना को निकाला गया। कोनासराय से निकाले गए नौबतखाना की खासियत यह रही कि इसे विशेष कारीगर के द्वारा तैयार किया गया। बेल्जियम से मंगाया गया इसका शीशा लोगो को आकर्षित कर रहा था। देर रात में शुरू हुआ नौबतखाना दिन का उजाला होते ही बड़ी दरगाह पहुँच कर्बला में पहलाम किया। हालांकि आज पूरे दिन शहर में ताज़िया जुलूस निकाला जायेग। जिसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किये गए है। वही बिजली विभाग द्वारा जुलूस के मद्देनजर शहर की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया है।
बाइट। मो इरशाद अहमद
बाइट। मो अरशद


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.