ETV Bharat / state

मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा - CM Nitish Kumar

सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने एक साथ हुंकार भरी. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. साथ ही ललन सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. पढ़ें..

CM Nitish Kumar will become Prime Minister
CM Nitish Kumar will become Prime Minister
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 5:01 PM IST

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक तरफ विपक्ष नीतीश को पीएम मैटेरियल बताने में लगा है तो दूसरी तरफ बीजेपी नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्हें सीएम मैटेरियल भी मानने से इंकार कर रही है. इसी बीच नालंदा की धरती से जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने बड़ी घोषणा की है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (minister Shravan Kumar) ने कहा है कि सीएम नीतीश पीएम उम्मीदवार होंगे और इसके लिए विपक्ष को एकजुट करने में ललन सिंह लगे हुए हैं.

पढ़ें- ललन सिंह ने क्यों कहा.. नीतीश कुमार को हम PM के रूप में देखना पसंद नहीं करते

बोले श्रवण कुमार- लाल किले पर झंडा फहराएंगे नीतीश: श्रवण कुमार ने कहा कि जिस झंडे को ललन सिंह के हाथों में पार्टी ने दिया है उस झंडे को वह कभी झुकने नहीं देंगे. नालंदा के भतहर हाई स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महाचिव स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने किया. इस कार्यक्रम के बहाने जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलवा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. श्रवण कुमार ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं.

"नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार

ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना: इस मौके पर राज्य के 38 जिलों से आए शिक्षकों से भी जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम बनाने में सहयोग मांगा. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पीएम मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. यह देश सभी धर्म के लोगों का है. इसलिए देश की राजनीत अब करवट ले रही है.

पीएम मोदी का ऑडियो टेप सुनाया: इस दौरान ललन सिंह ने आम जनता के सामने पीएम मोदी का एक ऑडियो जारी किया. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाई थी और आज उसी सीबीआई के सहारे बिहार के नेता को डराने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह ने इस दौरान अमित शाह पर भी क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के बयान पर निशाना साधा.

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक तरफ विपक्ष नीतीश को पीएम मैटेरियल बताने में लगा है तो दूसरी तरफ बीजेपी नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्हें सीएम मैटेरियल भी मानने से इंकार कर रही है. इसी बीच नालंदा की धरती से जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने बड़ी घोषणा की है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (minister Shravan Kumar) ने कहा है कि सीएम नीतीश पीएम उम्मीदवार होंगे और इसके लिए विपक्ष को एकजुट करने में ललन सिंह लगे हुए हैं.

पढ़ें- ललन सिंह ने क्यों कहा.. नीतीश कुमार को हम PM के रूप में देखना पसंद नहीं करते

बोले श्रवण कुमार- लाल किले पर झंडा फहराएंगे नीतीश: श्रवण कुमार ने कहा कि जिस झंडे को ललन सिंह के हाथों में पार्टी ने दिया है उस झंडे को वह कभी झुकने नहीं देंगे. नालंदा के भतहर हाई स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महाचिव स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने किया. इस कार्यक्रम के बहाने जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलवा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. श्रवण कुमार ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं.

"नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार

ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना: इस मौके पर राज्य के 38 जिलों से आए शिक्षकों से भी जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम बनाने में सहयोग मांगा. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पीएम मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. यह देश सभी धर्म के लोगों का है. इसलिए देश की राजनीत अब करवट ले रही है.

पीएम मोदी का ऑडियो टेप सुनाया: इस दौरान ललन सिंह ने आम जनता के सामने पीएम मोदी का एक ऑडियो जारी किया. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाई थी और आज उसी सीबीआई के सहारे बिहार के नेता को डराने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह ने इस दौरान अमित शाह पर भी क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के बयान पर निशाना साधा.

Last Updated : Aug 26, 2022, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.