नालंदा: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जिले में बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद को पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया. इसके बाद मंत्री ने लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
स्थानीय ने लगाई मदद की गुहार
ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि इस क्षेत्र में पूरा गांव जलमग्न हो गया है. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. स्थानीय लोगों ने मंत्री से मदद की गुहार लगाई. वहीं, बिहारशरीफ प्रखंड के वियावानी गांव में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष दर्जनों बाढ़ पीड़ितो ने अपनी परेशानियों मंत्री को बताया. जिसके बाद मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया.
हर संभव मदद का दिया भरोसा
मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित बिहारशरीफ प्रखंड के सोहडीह, आशा नगर, सर्वोदय नगर, कोसुक, बियाबानी, नूरसराय प्रखंड के डोईया मेयार, मंडाछ, कखड़ा आदि गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार को सभी की चिंता है. हर संभव मदद पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है.