नालंदाः कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार की ओर से उठाए गए कदम के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और लगातार इस बीमारी से निपटने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. बिहार शरीफ के सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को सभी चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक की गई और दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान कहा गया कि इस वायरस से निपटने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है और जागरूक रहने से इस बीमारी से दूर रहा जा सकता है.
कोरोना वायरस को लेकर की गई बैठक
बैठक के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी को इस बीमारी से निपटने के लिए सरकारी निर्देशों के बारे में बताया गया. इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि खुद का बचाव करते हुए और अपने परिवार का बचाव करते हुए लोगों का भी बचाव करना है. खांसते और छीकते वक्त नाक और मुंह को किसी टिशू पेपर और रुमाल से ढकें, क्योंकि यह वायरस छींक से भी फैलता है. प्रयोग के बाद टिशू को बंद डिब्बे में फेंक दे. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद बिना हाथ को धुले आंख, नाक और मुंह में नहीं लगाना है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
वहीं, उन्होंने कहा कि संभावित मरीज के आने वाले क्षेत्र को नोटिफाई करना है. इस में रहने वाले लोग को सावधानी बरतना है. मरीज के संपर्क में आने वाली जगह की नियमित रूप से सफाई की जानी है. कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन या गर्म पानी या अल्कोहल आधारित हैंड वाश से धोयें.