नालंदा: अनलॉक-1.0 लागू होने के बाद 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट मंदिर में मंगलवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मास्क का वितरण किया गया. यहां पहुंचने वाले कई ऐसे श्रद्धालु थे जो कि बिना मास्क पहने पहुंचे थे. ऐसे श्रद्धालुओं को मास्क देकर मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई.
दिशा निर्देशों का पालन जरूरी
मंदिर के पुजारी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि मंदिर परिसर में सरकारी दिशा निर्देशों का लगातार पालन कराया जा रहा है. इस पर विशेष ध्यान रखने का काम मंदिर प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी श्रद्धालु को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं को सैनिटाइज कराकर ही मंदिर के अंदर भेजा जा रहा है. वहीं, मंदिर में किसी तरह का कोई प्रसाद नहीं चढ़ाया जा रहा है.
मंदिर परिसर में मास्क का वितरण
बता दें कि मंगलवार को हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए लियो क्लब की ओर से मंदिर परिसर में मास्क का वितरण किया गया. लियो क्लब के अध्यक्ष रवि किशोर वर्णवाल ने बताया कि मास्क पहनने से कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को इसलिए चुना गया क्योंकि मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए मंदिर में मास्क का वितरण किया गया.