ETV Bharat / state

दो हजार रुपए के लिए शख्स की हत्या, नालंदा में दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला - Nalanda crime news

नालंदा के चंड़ी थाना क्षेत्र में दो हजार रुपये के लिए दबंगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

पीट-पीटकर की हत्या
पीट-पीटकर की हत्या
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 3:11 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में दो हजार रुपये के लिए दबंगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Man Killed due to Brutally Beat up ) कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक गांव के ही एक व्यक्ति से कुछ रुपये उधार लिया था. उधार चुकता करने के बाद भी आरोपी उससे पैसे की मांग करते थे. एक दिन उससे कहासुनी हो गयी और दबंगों ने उसकी पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी. घटना चंड़ी थाना क्षेत्र (Chandi Police Station Area) के रुखाई गांव की है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, चंडी थाना क्षेत्र के रुखाई गांव के रहने वाले रंजीत मांझी गांव के ही मंटू से कुछ रुपये उधार लिये थे. उधार चुकता करने के बाद भी मंटू अपने दो हजार रुपये बकाया बता रहा था. उससे पैसे की लगातार डिमांड कर रहा था. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. वहीं, विवाद के बाद वह अपने साथियों के साथ पहुंच और लाठी-डंडे व रॉड से पीटने लगा. बुरी तरह पिटाई किये जाने से रंजीत मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से उसे बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. वहीं, गंभीर स्थिति देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. जहां शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- भाई को बचाने गई बहन की दबंगों ने ईंट से पीट-पीटकर की हत्या, मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद

वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नालंदा: बिहार के नालंदा में दो हजार रुपये के लिए दबंगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Man Killed due to Brutally Beat up ) कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक गांव के ही एक व्यक्ति से कुछ रुपये उधार लिया था. उधार चुकता करने के बाद भी आरोपी उससे पैसे की मांग करते थे. एक दिन उससे कहासुनी हो गयी और दबंगों ने उसकी पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी. घटना चंड़ी थाना क्षेत्र (Chandi Police Station Area) के रुखाई गांव की है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, चंडी थाना क्षेत्र के रुखाई गांव के रहने वाले रंजीत मांझी गांव के ही मंटू से कुछ रुपये उधार लिये थे. उधार चुकता करने के बाद भी मंटू अपने दो हजार रुपये बकाया बता रहा था. उससे पैसे की लगातार डिमांड कर रहा था. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. वहीं, विवाद के बाद वह अपने साथियों के साथ पहुंच और लाठी-डंडे व रॉड से पीटने लगा. बुरी तरह पिटाई किये जाने से रंजीत मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से उसे बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. वहीं, गंभीर स्थिति देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. जहां शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- भाई को बचाने गई बहन की दबंगों ने ईंट से पीट-पीटकर की हत्या, मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद

वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.