नालंदा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल बजते ही शराब तस्कर भी काफी सक्रिय हो गए हैं. आलम यह है कि ट्रेनों के सहारे विदेशी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. इसी क्रम में जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर श्रमजीवी एक्सप्रेस (Shramjeevi Express) की पेंट्री कार में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद (foreign liquor recovered) किया है. साथ ही 11 पेंट्री कार कर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव में वोटर्स को लुभाने के मंसूबों पर फिरा पानी, करोड़ों की शराब जब्त
दरअसल, प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली से राजगीर जंक्शन की ओर आ रही थी. इस दौरान रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्रमजीवी ट्रेन से शराब की बड़ी खेप मंगायी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस की पेंट्री कार कोच में सघन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 176 बोतल विदेशी शराब बरामद की. इस मामले में पैंट्री कार के मैनेजर सतीश कुमार सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली से पैंट्री कार में अवैध शराब रखकर हरनौत, बिहार शरीफ पावापुरी और गिरियक इलाके में शराब सप्लाई करते थे. जीआरपी पुलिस ने बताया कि इसमें कई कंपनियों के शराब बरामद हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये लोग प्रतिदिन शराब की खेप नालंदा ला रहे थे. इस संबंध में सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी के लिए गिरफ्तार लोगों से पूछाताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव से पहले जब्त की गई 927 कार्टन अंग्रेजी शराब, ट्रक में भूसे के बीच रख कर ला रहे थे तस्कर