नालंदा: तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में जन अधिकार पार्टी का आंदोलन शुरू हो गया है. बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से किसान विरोधी 'काले कानून' की संज्ञा देते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ.
कानून वापस लेने की मांग
धरना के माध्यम से केंद्र सरकार से कानून को वापस लेने की मांग की गई. जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गयी है. धरना का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजू कुमार दानवीर ने कहा कि आज देश के अन्नदाता और भाग्य विधाता संशय और भय के माहौल में है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें.
सड़क पर हैं अन्नदाता
इस कड़ाके की ठंड में वे लोग सड़कों पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के समर्थन में नैतिकता के आधार पर उन लोगों ने इस आंदोलन की शुरुआत की है और कृषि कानून को वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की समस्या को हल करने के बजाय उन्हें सड़क पर छोड़ने का काम किया है.