ETV Bharat / state

नालंदा: किसानों के समर्थन में उतरी JAP, अनिश्चितकालीन धरना शुरू - नालंदा में किसानों के लिए धरना

नालंदा में किसानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. नेताओं का कहना है कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Jan Adhikar Party protest
Jan Adhikar Party protest
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:49 PM IST

नालंदा: तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में जन अधिकार पार्टी का आंदोलन शुरू हो गया है. बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से किसान विरोधी 'काले कानून' की संज्ञा देते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ.

कानून वापस लेने की मांग
धरना के माध्यम से केंद्र सरकार से कानून को वापस लेने की मांग की गई. जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गयी है. धरना का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजू कुमार दानवीर ने कहा कि आज देश के अन्नदाता और भाग्य विधाता संशय और भय के माहौल में है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें.

सड़क पर हैं अन्नदाता
इस कड़ाके की ठंड में वे लोग सड़कों पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के समर्थन में नैतिकता के आधार पर उन लोगों ने इस आंदोलन की शुरुआत की है और कृषि कानून को वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की समस्या को हल करने के बजाय उन्हें सड़क पर छोड़ने का काम किया है.


नालंदा: तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में जन अधिकार पार्टी का आंदोलन शुरू हो गया है. बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से किसान विरोधी 'काले कानून' की संज्ञा देते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ.

कानून वापस लेने की मांग
धरना के माध्यम से केंद्र सरकार से कानून को वापस लेने की मांग की गई. जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गयी है. धरना का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजू कुमार दानवीर ने कहा कि आज देश के अन्नदाता और भाग्य विधाता संशय और भय के माहौल में है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें.

सड़क पर हैं अन्नदाता
इस कड़ाके की ठंड में वे लोग सड़कों पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के समर्थन में नैतिकता के आधार पर उन लोगों ने इस आंदोलन की शुरुआत की है और कृषि कानून को वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की समस्या को हल करने के बजाय उन्हें सड़क पर छोड़ने का काम किया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.