नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में व्यवस्था बनी रहे. इसके मद्देनजर राजगीर नगर पंचायत स्थित अतिथिशाला सम्राट अशोक भवन में 45 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में घातक हुआ कोरोना: एम्स में IAS अधिकारी ने तोड़ा दम, 48 घंटे में 23 की मौत
45 बेड की है व्यवस्था
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अतिथिशाला में बने 45 बेड के आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा दूसरे फेज में बढ़ रहे कोविड-19 के प्रभाव के बाद जारी गाइडलाइन के तहत अनुमंडल स्तर पर आइसोलेशन सेंटर का निर्माण कराया गया है, जिसमें 45 बेड की व्यवस्था की गई है. यहां मेडिकल टीम मौजूद रहेगी. इसके साथ ही सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था की गई है.
राजगीर अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड
एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में भी 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. अनुमंडल अस्पताल राजगीर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विपिन सिंह को आइसोलेशन सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आवश्यक स्वास्थ्य सेवा की वस्तुओं का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है.
"अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संबंधित क्षेत्र में जो भी कोविड-19 के मरीज हैं, उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें. बेन प्रखंड में अचानक संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद बेन सीओ और बीडीओ द्वारा लोगों के घर पर जाकर उनका हाल चाल लिया गया. उन लोगों को उचित सलाह दी गई है."- संजय कुमार, एसडीओ
यह भी पढ़ें- NMCH: स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे कोविड वार्ड का दौरा, बाहर हो गयी एक संक्रमित की मौत
यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, हाजिरी के लिए 20-30 KM सफर करने को मजबूर हैं शिक्षक