ETV Bharat / state

खबर का असर: बच्चों को बेच रही मजबूर मां की मदद के लिए आगे आए सांसद

ईटीवी भारत की खबर के बाद नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार मां और बच्चों से मुलाकात करने बिहारशरीफ सदर अस्तपाल जा पहुंचे. वहीं, महिला के इलाज में प्रशासनिक पहल तेज कर दी गई है.

impact-of-news-of-woman-selling-son-for-her-medical-treatment-in-nalanda
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:00 PM IST

नालंदा: मां का खुद के बच्चों को बेचे जाने की ईटीवी भारत की खबर का असर कुछ यूं हुआ कि पहले तो जिलाधिकारी ने इनके इलाज का जिम्मा उठाया. इसके बाद नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार मां और बच्चों से मुलाकात करने बिहारशरीफ सदर अस्तपाल जा पहुंचे. वहीं, महिला के इलाज में प्रशासनिक पहल तेज कर दी गई है.

सदर अस्पताल पहुंचे सांसद

मामला जिले के हरनौत थाना क्षेत्र का है. यहां सोनम देवी नाम की एक बीमार महिला को कल्याणबीघा अस्पताल ने रेफर कर दिया था. इसके बाद महिला इलाज के लिए अपने ही बच्चों को बेच रही थी. महिला को 2 साल की बेटी और 6 माह का बेटा है. मीडिया ने इसकी जानकारी डीएम योगेंद्र सिंह को दी. डीएम ने संज्ञान लेते हुए महिला और बच्चे दोनों को अस्पातल में भर्ती करने का आदेश दिया था. वहीं, मंगलवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार पीड़िता से मिलने पहुंचे.

impact-of-news-of-woman-selling-son-for-her-medical-treatment-in-nalanda
बच्चे के साथ बीमार मां

क्या बोले सांसद...
ईटीवी भारत ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंच वहां इलाजरत मां और दोनों बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पीड़ित महिला से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही और इलाज में आने वाली रुकावट पर अमल करने की बात कही. सांसद कौशल कुमार ने कहा कि इनकी बीमारी का मुख्य कारण गरीबी ही है. हम सभी मिलकर इनके स्वास्थ होने तक इलाज करवाएंगे.

इलाज में तेजी
पूरे मामले के बाद जिला प्रशासन की तरफ से महिला के बेहतर इलाज की कवायद तेज हो गई है. वहीं, दो कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए भी हर संभव सहायता की बात कही जा रही है. महिला के चेकअप में टीबी जैसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि महिला के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें टीबी नेगेटिव पाया गया. महिला का बुधवार सुबह सीबी नेट जांच कराया जाएगा.

impact-of-news-of-woman-selling-son-for-her-medical-treatment-in-nalanda
बीमार मासूम

बच्चों को पुनर्वास केंद्र में कराया गया भर्ती
दोनों बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां उनकी देखभाल की जा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि महिला शारीरिक एवं मानसिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी हैं. हालांकि, उसके नाबालिग होने की बात को डॉक्टरों ने इंकार किया है.

नालंदा: मां का खुद के बच्चों को बेचे जाने की ईटीवी भारत की खबर का असर कुछ यूं हुआ कि पहले तो जिलाधिकारी ने इनके इलाज का जिम्मा उठाया. इसके बाद नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार मां और बच्चों से मुलाकात करने बिहारशरीफ सदर अस्तपाल जा पहुंचे. वहीं, महिला के इलाज में प्रशासनिक पहल तेज कर दी गई है.

सदर अस्पताल पहुंचे सांसद

मामला जिले के हरनौत थाना क्षेत्र का है. यहां सोनम देवी नाम की एक बीमार महिला को कल्याणबीघा अस्पताल ने रेफर कर दिया था. इसके बाद महिला इलाज के लिए अपने ही बच्चों को बेच रही थी. महिला को 2 साल की बेटी और 6 माह का बेटा है. मीडिया ने इसकी जानकारी डीएम योगेंद्र सिंह को दी. डीएम ने संज्ञान लेते हुए महिला और बच्चे दोनों को अस्पातल में भर्ती करने का आदेश दिया था. वहीं, मंगलवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार पीड़िता से मिलने पहुंचे.

impact-of-news-of-woman-selling-son-for-her-medical-treatment-in-nalanda
बच्चे के साथ बीमार मां

क्या बोले सांसद...
ईटीवी भारत ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंच वहां इलाजरत मां और दोनों बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पीड़ित महिला से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही और इलाज में आने वाली रुकावट पर अमल करने की बात कही. सांसद कौशल कुमार ने कहा कि इनकी बीमारी का मुख्य कारण गरीबी ही है. हम सभी मिलकर इनके स्वास्थ होने तक इलाज करवाएंगे.

इलाज में तेजी
पूरे मामले के बाद जिला प्रशासन की तरफ से महिला के बेहतर इलाज की कवायद तेज हो गई है. वहीं, दो कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए भी हर संभव सहायता की बात कही जा रही है. महिला के चेकअप में टीबी जैसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि महिला के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें टीबी नेगेटिव पाया गया. महिला का बुधवार सुबह सीबी नेट जांच कराया जाएगा.

impact-of-news-of-woman-selling-son-for-her-medical-treatment-in-nalanda
बीमार मासूम

बच्चों को पुनर्वास केंद्र में कराया गया भर्ती
दोनों बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां उनकी देखभाल की जा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि महिला शारीरिक एवं मानसिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी हैं. हालांकि, उसके नाबालिग होने की बात को डॉक्टरों ने इंकार किया है.

Intro:बीमारी से लाचार होकर मजबूर मां के द्वारा अपने दोनों मासूम बच्चों को 50 हजार में बेचने मामले की खबर जब etv भारत में आई तो पूरा महकमा हिल गया। हालांकि इस मामले को सबसे पहले जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने ही गंभीरता से लेते हुए लाचार मां एवं उसके दोनों बच्चे को अस्पताल प्रबंधन सुरजीत कुमार की देखरेख में इलाज करवाने का निर्देश जारी किया।Body:फिलहाल इलाज के दौरान तीनों की हालत ठीक बताई जा रही है। इस मामले की खबर etv भारत के द्वारा नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार को दी गई तो उन्होंने तुरंत मानवता के नाते बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती मजबूर मां और दोनों बच्चों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पीड़िता से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही और इलाज में आने वाली जो भी रुकावट है उस पर भी अमल करने की बात कही।

बाइट--कौशलेंद्र कुमार एमपी नालन्दाConclusion:सांसद कौशल कुमार ने कहा कि कम उम्र में शादी होने के कारण इनके दो बच्चे हैं और गरीबी भी इनके ऊपर ज्यादा हावी होने के कारण आज महिला इस हालात में पहुंच गई है चाहे एक महीना हो या दो महीना। इस महिला का पूरा इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में किया जाएगा।


राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.