ETV Bharat / state

पति ने पत्नी की हत्या कर दफना दिया शव, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा थाना

जितेंद्र कुमार ने गला दबाकर अपनी पत्नी दौलती देवी की हत्या कर दी और शव को दफना दिया. इसके बाद पत्नी के लापता होने की शिकायत लेकर दीपनगर थाना पहुंचा. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने हत्या की बात स्वीकार की.

Husband killed his wife for dowry
दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:11 PM IST

नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में दहेज के विवाद में जितेंद्र कुमार ने गला दबाकर अपनी पत्नी दौलती देवी की हत्या कर दी. उसने शव को दफना दिया. इसके बाद पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंच गया. पुलिस ने उसका भंडा फोड़ दिया और गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच आया सामने
घटना संगतपर गांव की है. रविवार को जितेंद्र ने पत्नी की हत्या की थी और शव खंधा में दफना दिया था. इसके बाद पत्नी के लापता होने की शिकायत लेकर दीपनगर थाना पहुंचा. दौलती देवी के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया. इसके बाद दीपनगर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने जितेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की.

पुलिस की पूछताछ में जितेंद्र टूट गया. उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली और यह भी बताया कि शव कहां दफनाया था. मंगलवार को जितेंद्र की निशानदेही पर मिट्टी खोदकर शव बाहर निकाला गया. इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

चार साल पहले हुई थी शादी
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि चार साल पहले दौलती देवी की शादी जितेंद्र के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह बाद से ही जितेंद्र दहेज में बाइक की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं हुई तो वह दौलती को प्रताड़ित करने लगा. शादी के 4 साल होने के बाद भी दौलती को बच्चा नहीं हुआ था. इसके कारण भी पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी.

जितेंद्र ने पत्नी का शव खंडहर के पास स्थित झाड़ियों में दफना दिया था. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतल और अन्य चीजों को भी बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतका के पति, भैसूर, सास, ननद समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में दहेज के विवाद में जितेंद्र कुमार ने गला दबाकर अपनी पत्नी दौलती देवी की हत्या कर दी. उसने शव को दफना दिया. इसके बाद पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंच गया. पुलिस ने उसका भंडा फोड़ दिया और गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच आया सामने
घटना संगतपर गांव की है. रविवार को जितेंद्र ने पत्नी की हत्या की थी और शव खंधा में दफना दिया था. इसके बाद पत्नी के लापता होने की शिकायत लेकर दीपनगर थाना पहुंचा. दौलती देवी के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया. इसके बाद दीपनगर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने जितेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की.

पुलिस की पूछताछ में जितेंद्र टूट गया. उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली और यह भी बताया कि शव कहां दफनाया था. मंगलवार को जितेंद्र की निशानदेही पर मिट्टी खोदकर शव बाहर निकाला गया. इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

चार साल पहले हुई थी शादी
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि चार साल पहले दौलती देवी की शादी जितेंद्र के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह बाद से ही जितेंद्र दहेज में बाइक की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं हुई तो वह दौलती को प्रताड़ित करने लगा. शादी के 4 साल होने के बाद भी दौलती को बच्चा नहीं हुआ था. इसके कारण भी पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी.

जितेंद्र ने पत्नी का शव खंडहर के पास स्थित झाड़ियों में दफना दिया था. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतल और अन्य चीजों को भी बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतका के पति, भैसूर, सास, ननद समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.