नालंदा: नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के मुद्दे को लेकर राजद के बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन सजग है. इस बबात डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. उपद्रवियों पर जिला प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की.
बंद को सफल बनाए जिलावासी- राजद
बंद को सफल बनाने के लिए राजद ने पूरे शहर में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आम लोगों को अपना सहयोग देने की अपील की. सभा के माध्यम से राजद नेताओं ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को काला कानून बताया. राजद नेता ने सड़क के माध्यम से सरकार को जवाब देने की बात कही.
उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई- डीएम
बिहार बंद को लेकर जिले के डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन शहर में शांति व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदर्शन के दौरान ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की जाएगी. जगह-जगह पर गश्ती दल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.किसी भी हाल में उपद्रव मचाने वाले को नहीं बख्शा जाएगा.