ETV Bharat / state

Nalanda News: प्रेमिका संग भागा बेटा तो दूसरे को दूल्हा बनाकर मंडप में पहुंची मां, भेद खुला तो जमकर हुआ बवाल - groom family cheated Bride family in nalanda

बिहार के नालंदा में धोखे से लड़का बदल कर एक लड़की की शादी कराने का मामला सामना आया है. दुल्हन के घर वालों के सामने जब ये राज खुला तो सभी दंग रह गए और शादी के माहौल में हंगामा मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में शादी करने पहुंचा नकली दूल्हा
नालंदा में शादी करने पहुंचा नकली दूल्हा
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 12:55 PM IST

नालंदा में शादी करने पहुंचा नकली दूल्हा

नालंदाः शादी के मौसम में बिहार के नालंदा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. नवादा के अमौनी गांव के एक परिवार वाले अपने बेटे की जगह पर रिशतेदार के बेटे को लकेर शादी कराने नालंदा पहुंच गए. जब लड़की वालों ने दूल्हे को देखा तो वो भड़क गए और लड़के समेत सभी घर वालों को बंधक बना लिया. बाद में पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः 'कल मेरी शादी है, तुम आना और मेरी मांग भर देना..' वो आया.. जानें फिर क्‍या हुआ

नवादा से आई थी लड़की की बारातः दरअसल पूरा मामला नालंदा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव का है. जहां गुरुवार की अहले सुबह नवादा के अमौनी गांव से रामजन्म मांझी और पत्नी लक्ष्मीनिया देवी बेटे ओजीर मांझी की बारात लेकर नालंदा के डुमरावां गांव के देवशरण मांझी के घर पहुंचे. जहां वधु पक्ष की ओर से बारातियों का स्वागत भव्य तरीके से किया गया. लेकिन जब रस्में शुरू हुई तो लड़की वाले लड़के को देखकर चौक गए और कहा कि जिस लड़के का रिश्ता तय हुआ था वो कहां है?

दूल्हे के घर वालों को बनाया बंधकः लड़की वालों ने दुल्हन की बहन एवं अन्य लोगों से फ़ोटो के माध्यम से पहचान कराया तो लड़का दूसरा निकला. जिसके बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया और लड़के के माता पिता सहित कुछ लोगों को बंधक बना लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवार के बीच बैठक कर मामले की जानकारी ली, फिर समझाया और थाना में शिकायत दर्ज करने को कहा. साथ ही पुलिस लड़के के परिवार वालों को लड़की वालों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई.

'लड़के वालों पर धोखा देने का आरोप': पीड़िता लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के की मां ने हमारे साथ धोखा किया है. एक साल पहले रिश्ता तय किया गया था. लड़की वालों से बेटे की नौकरी लगने की बात कहकर 1.15 लाख रुपये भी ले लिया गया. अब लड़की वालों का कहना है कि जो शादी में हमारा खर्च हुआ है उसका पैसा और जो रुपये हमने दिए हैं, वो वापस लौटाया जाए. साथ ही ऐसे धोखेबाज लोगों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि दूसरा कोई इस तरह की धोखाधड़ी न करे.

"हमें धोखा दिया गया गया है, जिससे शादी तय हुई थी वो लड़का नहीं आया, दूसरे लड़के को दूल्हा बनाकर शादी के लिए लाया गया. शादी के लिए जो 1.15 लाख रुपये दिए गए और हमारा जो खर्चा हुआ उसे लौटाया जाए"- लड़की की मां

'बेटे ने प्रेमिका से रचा ली शादी': वहीं, लड़के की मां लक्ष्मीनीय देवी ने बताया कि उसके बेटा ने पहले ही प्रेमिका के साथ भागकर शादी कर ली है. इसकी जानकारी जब हुई तो उसने गांव के ही एक रिश्तेदार उमेश मांझी के 18 वर्षीय पुत्र बब्लू मांझी को शादी के लिए तैयार किया और बारात लेकर लड़की वाले के घर पहुंच गई. वहीं, नकली दूल्हा बब्लू और उसके परिजनों ने बताया कि उन्हें शादी की बात की जानकारी नहीं थी.

"लक्ष्मीनिय देवी परिवार में किसी के बीमार होने की बात कह कर मेरे बेटे को लाई थी. उसके बाद एक कमरे में बंद कर उसे कोट पैंट पहने को कहा, उसके बाद उसे शादी की जानकारी मिली"- दूल्हा के परिजन

पुलिस ने दिया कठोर कार्रवाई का आश्वासन: इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. लड़की पक्ष वालों को आवेदन देने के लिए कहा गया है

" फिलहाल मामले की जांच चल रही है. दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. जो भी दोषी पाए जाएगें उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी"- संजय जायसवाल, थानाध्यक्ष

नालंदा में शादी करने पहुंचा नकली दूल्हा

नालंदाः शादी के मौसम में बिहार के नालंदा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. नवादा के अमौनी गांव के एक परिवार वाले अपने बेटे की जगह पर रिशतेदार के बेटे को लकेर शादी कराने नालंदा पहुंच गए. जब लड़की वालों ने दूल्हे को देखा तो वो भड़क गए और लड़के समेत सभी घर वालों को बंधक बना लिया. बाद में पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः 'कल मेरी शादी है, तुम आना और मेरी मांग भर देना..' वो आया.. जानें फिर क्‍या हुआ

नवादा से आई थी लड़की की बारातः दरअसल पूरा मामला नालंदा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव का है. जहां गुरुवार की अहले सुबह नवादा के अमौनी गांव से रामजन्म मांझी और पत्नी लक्ष्मीनिया देवी बेटे ओजीर मांझी की बारात लेकर नालंदा के डुमरावां गांव के देवशरण मांझी के घर पहुंचे. जहां वधु पक्ष की ओर से बारातियों का स्वागत भव्य तरीके से किया गया. लेकिन जब रस्में शुरू हुई तो लड़की वाले लड़के को देखकर चौक गए और कहा कि जिस लड़के का रिश्ता तय हुआ था वो कहां है?

दूल्हे के घर वालों को बनाया बंधकः लड़की वालों ने दुल्हन की बहन एवं अन्य लोगों से फ़ोटो के माध्यम से पहचान कराया तो लड़का दूसरा निकला. जिसके बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया और लड़के के माता पिता सहित कुछ लोगों को बंधक बना लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवार के बीच बैठक कर मामले की जानकारी ली, फिर समझाया और थाना में शिकायत दर्ज करने को कहा. साथ ही पुलिस लड़के के परिवार वालों को लड़की वालों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई.

'लड़के वालों पर धोखा देने का आरोप': पीड़िता लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के की मां ने हमारे साथ धोखा किया है. एक साल पहले रिश्ता तय किया गया था. लड़की वालों से बेटे की नौकरी लगने की बात कहकर 1.15 लाख रुपये भी ले लिया गया. अब लड़की वालों का कहना है कि जो शादी में हमारा खर्च हुआ है उसका पैसा और जो रुपये हमने दिए हैं, वो वापस लौटाया जाए. साथ ही ऐसे धोखेबाज लोगों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि दूसरा कोई इस तरह की धोखाधड़ी न करे.

"हमें धोखा दिया गया गया है, जिससे शादी तय हुई थी वो लड़का नहीं आया, दूसरे लड़के को दूल्हा बनाकर शादी के लिए लाया गया. शादी के लिए जो 1.15 लाख रुपये दिए गए और हमारा जो खर्चा हुआ उसे लौटाया जाए"- लड़की की मां

'बेटे ने प्रेमिका से रचा ली शादी': वहीं, लड़के की मां लक्ष्मीनीय देवी ने बताया कि उसके बेटा ने पहले ही प्रेमिका के साथ भागकर शादी कर ली है. इसकी जानकारी जब हुई तो उसने गांव के ही एक रिश्तेदार उमेश मांझी के 18 वर्षीय पुत्र बब्लू मांझी को शादी के लिए तैयार किया और बारात लेकर लड़की वाले के घर पहुंच गई. वहीं, नकली दूल्हा बब्लू और उसके परिजनों ने बताया कि उन्हें शादी की बात की जानकारी नहीं थी.

"लक्ष्मीनिय देवी परिवार में किसी के बीमार होने की बात कह कर मेरे बेटे को लाई थी. उसके बाद एक कमरे में बंद कर उसे कोट पैंट पहने को कहा, उसके बाद उसे शादी की जानकारी मिली"- दूल्हा के परिजन

पुलिस ने दिया कठोर कार्रवाई का आश्वासन: इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. लड़की पक्ष वालों को आवेदन देने के लिए कहा गया है

" फिलहाल मामले की जांच चल रही है. दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. जो भी दोषी पाए जाएगें उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी"- संजय जायसवाल, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.