नालंदाः जिले के वेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. घटना नेहुसा मैजरा और बारा पंचायत की है. जानकारी के अनुसार ठगी करने वाला सरदार नाम का व्यक्ति वेन थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. वह पिछले कई महीनों से पंचायत में घूमकर लोगों से इंदिरा आवास समेत कई योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से 18 हजार और 10 हजार लेने का काम किया है.
आवास दिलाने के नाम पर ठगी
जब पंचायत के लोगों को इंदिरा आवास और समरसेबल जैसी अन्य सुविधाएं नहीं मिली तो पीड़ितों ने वेन थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. पीड़ितों का कहना है कि सरदार नाम का व्यक्ति सैकड़ों ग्रामीणों से कभी एसडीओ तो कभी एसपी बनकर रुपए ठगने का काम किया है. जब पीड़ितों को इंदिरा आवास सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिली तो उन्होंने सरदार से अपने पैसे मांगे. पैसे मांगने पर वह एसपी बनकर लोगों को मुह बंद कर देने का धौस देता है.
पीड़ितो की दलील
धरहरा पंचायात निवासी पीड़ित कवींद्र पासवान बताते है कि इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर उनसे 10 हजार रुपए मांगे गए थे जो उन्होंने दे दिया. बावजूद इसके उन्हें आवास नहीं मिला. उन्होंने बताया कि उनके श्वसुर से भी पैसा लिया गया है जिनका अब देहान्त हो गया है. उनका कहना है कि अबतक वह 70 से 80 हजार रुपए तक ठग को दे चुके है. वह वेन थाने में शिकायत दर्ज कराने आए थे. वहीं, पीड़ित सविता देवी ने कहा कि ठग ने पंचायत के 18 लोगों से आवास दिलाने के नाम पर पैसे लिया है.
'जांच उपरांत उचित कार्रवाई'
पीड़ितों ने बताया कि सरदार नाम का व्यक्ति काफी शातिर है. वह पहले भी अधिकारी बनकर ठगने का काम कर चुका है. फिलहाल इस मामले में पीड़ितों की ओर से वेन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने जांच उपरांत मामले के ऊपर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.