नालंदा: भागनबिगहा थाना क्षेत्र में विगत 8 मई को कंटेनर चालक और खलासी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका विरोध करने पर चलती कंटेनर से धक्का देकर गिरा देने के कारण चालक की मौत हो गई थी. इस हत्या मामले का आज पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: लूट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, एक लाख रुपये ले फरार हुए बदमाश
8 मई को हुई थी हत्या
पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था संजय कुमार ने बताया कि विगत 8 मई को कंटेनर चालक और खलासी के साथ लूटपाट की घटना घटी थी. इस घटना में चलती कंटेनर से गिराकर उत्तर प्रदेश के प्रतापपुर निवासी कंटेनर चालक राज बहादुर की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के दौरान अपराधियों ने चालक, खलासी का मोबाइल और रुपये भी लूट लिया था.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: पत्नी ने कहा- भाई से लिए उधार के एक लाख लौटाओ तो पति ने गोलियों से भून डाला
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी थी. वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये घटना में शामिल चार अपराधकर्मियों को पकड़ लिया है. पकड़े गये अपराधियों में भागनबिगहा के मिल्कीपर निवासी फौजी कुमार उर्फ मंटू कुमार, महावीर चैहान, पियूष कुमार, नालंदा थाना के रंगीला बिगहा निवासी राहुल कुमार शामिल है. इनके पास से पुलिस ने मृतक चालक का मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, मतदाता फोटो पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है. इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.