ETV Bharat / state

नालंदा: राजगीर में वनकर्मी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

नालंदा के राजगीर में वनकर्मी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. वो ड्यूटी पूरी कर सब्जी खरीदकर घर लौट रहे था तभी उसकी हत्या कर दी गई और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजगीर में वनकर्मी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
राजगीर में वनकर्मी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 11:07 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र के रेल थाना के पास देर शाम बदमाशें ने (Crime In Nalanda) कुल्हाड़ी से काटकर वन विभाग के फॉरेस्टर की निर्मम तरीके से हत्या (Murder In Nalanda) कर दी. पदाधिकारी वेणु वन से ड्यूटी समाप्त कर सब्जी खरीद जगदेव नगर स्थित घर लौट रहे थे. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक 55 वर्षीय रामप्रवेश राम का पैतृक गांव गया जिला है. पदाधिकारी की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, वन विभाग के एसीएफ अतीष कुमार, रेल थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

ये भी पढे़ं- भागलपुर: पूर्व मुखिया की हत्या मामले में 3 दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा

राजगीर में वनकर्मी की हत्या : देर शाम हुई वारदात ने यहां के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर रेल थाना व अधिकारियों का आवास भी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ड्यूटी समाप्त कर पदाधिकारी बस स्टैंड के समीप से सब्ज़ी खरीदकर घर लौट रहे थे. उसी दौरान रेल थाना के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. शव देखने से प्रतीत होता है कि पीछे से वार किया गया होगा. मौत होने पर बदमाश उन्हें कुल्हाड़ी से काटते रहें.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप : शव के समीप सब्जियों से भरा पॉलिबैग भी गिरा था. मृतक 20 सालों से राजगीर में तैनात थे. दो साल पहले उन्होंने जगदेव नगर में जमीन खरीदकर मकान का निर्माण किया था. जहां वो परिवार के साथ रहते थे. मृतक को तीन पुत्र हैं. दो पुत्र दूसरे शहर में रहते हैं. जिसमें एक पुलिस विभाग का कर्मी बताया जा रहा है. पत्नी व छाेटे पुत्र के साथ पदाधिकारी रहते थे. परिवार किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहा हैं. वहीं, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी है.

'घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक के पुत्रों को सूचना दे दी गई है. वन विभाग के एसीएफ ने बताया कि निर्मम तरीके से हत्या की गई है.' - प्रदीप कुमार, राजगीर डीएसपी

नालंदा: बिहार के नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र के रेल थाना के पास देर शाम बदमाशें ने (Crime In Nalanda) कुल्हाड़ी से काटकर वन विभाग के फॉरेस्टर की निर्मम तरीके से हत्या (Murder In Nalanda) कर दी. पदाधिकारी वेणु वन से ड्यूटी समाप्त कर सब्जी खरीद जगदेव नगर स्थित घर लौट रहे थे. उसी दौरान पूर्व से घात लगाए हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक 55 वर्षीय रामप्रवेश राम का पैतृक गांव गया जिला है. पदाधिकारी की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, वन विभाग के एसीएफ अतीष कुमार, रेल थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

ये भी पढे़ं- भागलपुर: पूर्व मुखिया की हत्या मामले में 3 दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा

राजगीर में वनकर्मी की हत्या : देर शाम हुई वारदात ने यहां के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर रेल थाना व अधिकारियों का आवास भी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ड्यूटी समाप्त कर पदाधिकारी बस स्टैंड के समीप से सब्ज़ी खरीदकर घर लौट रहे थे. उसी दौरान रेल थाना के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. शव देखने से प्रतीत होता है कि पीछे से वार किया गया होगा. मौत होने पर बदमाश उन्हें कुल्हाड़ी से काटते रहें.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप : शव के समीप सब्जियों से भरा पॉलिबैग भी गिरा था. मृतक 20 सालों से राजगीर में तैनात थे. दो साल पहले उन्होंने जगदेव नगर में जमीन खरीदकर मकान का निर्माण किया था. जहां वो परिवार के साथ रहते थे. मृतक को तीन पुत्र हैं. दो पुत्र दूसरे शहर में रहते हैं. जिसमें एक पुलिस विभाग का कर्मी बताया जा रहा है. पत्नी व छाेटे पुत्र के साथ पदाधिकारी रहते थे. परिवार किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहा हैं. वहीं, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी है.

'घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक के पुत्रों को सूचना दे दी गई है. वन विभाग के एसीएफ ने बताया कि निर्मम तरीके से हत्या की गई है.' - प्रदीप कुमार, राजगीर डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.