नवादा: बिहार के नवादा (Nawada of Bihar) में 5 अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर (5 sand laden tractors seized in Nawada) को जब्त किया गया. रोह थाना क्षेत्र के नीचे बाजार लक्ष्मी मंदिर के समीप ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया गया है. वहीं मौके से एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है. गिरफ्तार चालक दिरमोबारा निवासी अनिल यादव के पुत्र राजीव यादव बताया जाता है. सभी वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं वाहनों पर की गई कार्रवाई के बाद अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें : नवादा में अवैध बालू खनन के खिलाफ विशेष अभियान, दो ट्रैक्टर और एक हाइवा जब्त
अवैध वाहन चालकों में हड़कंप : नवादा में धड़ेल्ले से अवैध बालू खनन चल रहा है. अवैध बालू का भंडारण और खनन काफी मात्रा में चल रहा है. रोह थाना की पुलिस कार्रवाई में ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई से अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. इलाके से बालू का अवैध खनन कर बालू माफिया ट्रकों पर ओवर लोड कर दूसरे जगहों पर भेजते हैं. इससे राजस्व की क्षति होती है. इसी वजह से ये अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी अवैध बालू खनन और ओवरलोड के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जएगा.
इलाके में नाकाबंदी करके अवैध बालू से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है. खनन विभाग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जब्त टैक्टर के मालिक का पता लगाया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर रही है. -डॉ. नरेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष
सरकार को हो रहा है राजस्व का नुकसान : जिले में अवैध बालू का भंडारण से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. बालू के अवैध धंधे से जुड़े लोगों की चांदी कट रही है. बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए जिले के विभिन्न घाटों पर पुलिस छामेमारी अभियान चलाकर धंधेबाजों को पकड़ रही है.