नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 बदमाशों को गिरफ्तार (Miscreants Arrested In Nalanda) किया है. जिनके पास से देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल समेत अन्य कई सामान बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें: अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर प्रोफेसर से मांग रहा था रंगदारी, लोगों ने पकड़कर होश किया ठिकाने
डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी (DSP Dr Shibli Nomani) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़पर इलाके में कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद हथियार के साथ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: पटना सिटी में डीजे संचालक से मारपीट के दौरान कई राउंड फायरिंग, पुलिस को देख भागे बदमाश
ये सभी बदमाश बड़ी पहाड़ी स्थित एक मकान में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे. शातिर बदमाशों ने पिछले दिनों पटना के शास्त्री नगर थाना के पाल मार्केट में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
इन बदमाशों के पास से देसी कट्टा, 2 कारतूस, 14 मोबाइल, एक अंगूठी और गला हुआ सोना बरामद किया गया है. इसके साथ ही लूट की घटना में प्रयुक्त एक बाइक की भी बरामदगी की गई है. फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में अपराध की घटना की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.