ETV Bharat / state

नालंदा में पांच लोगों की मौत, दो की डूबने से तो तीन की संदिग्ध मौत - ETV Bharat News

नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच की मौत (Five Deaths In Nalanda) हुई है. जिसमें दो की पानी में डूबकर, जबकि 3 की मौत पर उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

नालंदा में पांच लोगों की मौत
नालंदा में पांच लोगों की मौत
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:59 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बुधवार को दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी, तो वहीं तीन की संदिग्ध मौत (Three Suspicious Death In Nalanda) का मामला सामने आया है. यह सभी घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. पहली घटना बेन थाना क्षेत्र के जाफरा गांव की है. जहां शौच के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति डैम में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: नालंदा में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने एक महिला पर लगाया हत्या का आरोप

कुंआ से शव बरामद हुआ: दूसरी घटना सारे थाना क्षेत्र के दामचक गांव की है. यहां एक खेत में स्थित कुआं से शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. खेत में एक अज्ञात साइकिल भी मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान शंकर पासवान (45) पिता ज्ञानू पासवान डुमरावां गांव निवासी के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने आशंका जाहिर की है कि हत्या कर शव को कुंए में फेंका गया है.

पंचाने नदी में शव उपलाता दिखा: तीसरी घटना रहुई थाना क्षेत्र के डीहरी पुल के समीप की है. जहां पंचाने नदी में एक अधेड़ का शव पानी में उपलाता हुआ लोगों ने देखा. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. चौकीदार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. वह देखने में मानसिक विक्षिप्त लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

इमली के पेड़ से लटका मिला शव: चौथी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र ओरियावां गांव की है. जहां इमली के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया गया, ताकि मामले को आत्महत्या की रंग दिया जा सके. मृतक की पहचान निर्मल कुमार भारती (25) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: बांका में युवक का क्षत-विक्षत शव मिला, चार दिन से था लापता

सामुदायिक भवन में अधेड़ का शव मिला: पांचवीं घटना अस्थावां थाना क्षेत्र बलवापर गांव की है. जहां निर्माणाधीन सामुदायिक भवन से एक अधेड़ का शव मिला है. जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक की पहचान उसी थाना क्षेत्र बलवापर गांव निवासी त्रिपी शर्मा (65) स्व. राम शरण शर्मा के रूप में हुई है. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में बुधवार को दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी, तो वहीं तीन की संदिग्ध मौत (Three Suspicious Death In Nalanda) का मामला सामने आया है. यह सभी घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. पहली घटना बेन थाना क्षेत्र के जाफरा गांव की है. जहां शौच के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति डैम में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: नालंदा में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने एक महिला पर लगाया हत्या का आरोप

कुंआ से शव बरामद हुआ: दूसरी घटना सारे थाना क्षेत्र के दामचक गांव की है. यहां एक खेत में स्थित कुआं से शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. खेत में एक अज्ञात साइकिल भी मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान शंकर पासवान (45) पिता ज्ञानू पासवान डुमरावां गांव निवासी के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने आशंका जाहिर की है कि हत्या कर शव को कुंए में फेंका गया है.

पंचाने नदी में शव उपलाता दिखा: तीसरी घटना रहुई थाना क्षेत्र के डीहरी पुल के समीप की है. जहां पंचाने नदी में एक अधेड़ का शव पानी में उपलाता हुआ लोगों ने देखा. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. चौकीदार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. वह देखने में मानसिक विक्षिप्त लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

इमली के पेड़ से लटका मिला शव: चौथी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र ओरियावां गांव की है. जहां इमली के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया गया, ताकि मामले को आत्महत्या की रंग दिया जा सके. मृतक की पहचान निर्मल कुमार भारती (25) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: बांका में युवक का क्षत-विक्षत शव मिला, चार दिन से था लापता

सामुदायिक भवन में अधेड़ का शव मिला: पांचवीं घटना अस्थावां थाना क्षेत्र बलवापर गांव की है. जहां निर्माणाधीन सामुदायिक भवन से एक अधेड़ का शव मिला है. जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक की पहचान उसी थाना क्षेत्र बलवापर गांव निवासी त्रिपी शर्मा (65) स्व. राम शरण शर्मा के रूप में हुई है. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.