ETV Bharat / state

नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग, महिला समेत 2 लोगों की मौत - etv bihar

बिहार के नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग (Firing in Nalanda) का मामला सामने आया है. जिले के परवलपुर के अल्मा पंचायत में होली खेलने के विवाद में गोली चल गई. घटना में तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. घायल को पावापुरी रेफर किया गया है.

Firing in Nalanda
Firing in Nalanda
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 6:44 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. जिले के परवलपुर के अल्मा पंचायत में होली खेलने के विवाद में फायरिंग (Shot fired in dispute over playing Holi) गई. घटना में तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. एक अन्य घायल महिला को पावापुरी रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- छपरा सदर ब्लाक परिसर में तड़तड़ाई गोली, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान

महिला समेत दो लोगों की मौत: जानकारी के अनुसार परबलपुर थाना अंतर्गत अल्मा गांव में शनिवार को दो पक्षों में खून की होली खेली गई. दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई. घटना में एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक विवाहिता जख्मी हो गई. परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद फायरिंग होने लगी. वहीं, इस घटना में 2 महिला समेत तीन लोग फायरिंग की चपेट में आकर जख्मी हो गए थे. तीनों जख्मी को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया है. जहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत दो को मृत घोषित कर दिया.

आक्रोशितों ने शव रखकर किया प्रदर्शन: बता दें कि यह घटना आपसी विवाद के कारण हुई. जैसे ही मौत की घटना गांव के लोगों को पता चली, सभी आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. लोग त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए. आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने में अधिकारी जुटे हैं. मृतक 50 वर्षीय रेणु देवी और 75 वर्षीय शिवनंदन रावत हैं. जख्मी आशा देवी विम्स में इलाजरत है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. ये आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. जिले के परवलपुर के अल्मा पंचायत में होली खेलने के विवाद में फायरिंग (Shot fired in dispute over playing Holi) गई. घटना में तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. एक अन्य घायल महिला को पावापुरी रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- छपरा सदर ब्लाक परिसर में तड़तड़ाई गोली, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान

महिला समेत दो लोगों की मौत: जानकारी के अनुसार परबलपुर थाना अंतर्गत अल्मा गांव में शनिवार को दो पक्षों में खून की होली खेली गई. दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई. घटना में एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक विवाहिता जख्मी हो गई. परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद फायरिंग होने लगी. वहीं, इस घटना में 2 महिला समेत तीन लोग फायरिंग की चपेट में आकर जख्मी हो गए थे. तीनों जख्मी को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया है. जहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत दो को मृत घोषित कर दिया.

आक्रोशितों ने शव रखकर किया प्रदर्शन: बता दें कि यह घटना आपसी विवाद के कारण हुई. जैसे ही मौत की घटना गांव के लोगों को पता चली, सभी आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. लोग त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए. आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने में अधिकारी जुटे हैं. मृतक 50 वर्षीय रेणु देवी और 75 वर्षीय शिवनंदन रावत हैं. जख्मी आशा देवी विम्स में इलाजरत है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. ये आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 19, 2022, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.