नालंदा: बिहारशरीफ के मंगला स्थान में भीषण आगलगी की घटना घटी है. देर रात इस अगलगी में प्लाई दुकान में लगी आग से 4 करोड़ का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, इस आग ने आसपास की कई दुकानों और मकानों को आंशिक रूप से चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कवायद में जुट गई.
मंगला स्थान के जय मां अम्बे प्लाई एंड हार्डवेयर में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक रूप से लगी थी, उसकी लपटे दूर-दूर तक उठ रही थी.आग की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस दल और अनुमंडलाधिकारी जनार्धन अग्रवाल जा पहुंचे.
गर्मियों में ज्यादा होती हैं ऐसी घटनाएं
दुकान में लगी आग की मुख्य वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं, दुकान में लगी आग से मालिक को लाखों की चपत लग गई है. आगलगी की इस घटना के बाद से अन्य दुकानदार सतर्क हो गए हैं.