नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है. यहां एक सनकी पिता ने अपने परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला (Three Shot In Nalanda) कर दिया. आरोपी ने अपने बहू-बेटा और मासूम पोती को गोली मार दी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है.
यह भी पढ़ें: गया में डायन का आरोप लगाकर महिला को जिंदा फूंका, बचाने पहुंची पुलिस टीम को भी पीटा
पिता प्रेम विवाह से था नाराज: जानकारी के मुताबिक परबलपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी श्याम लाल यादव के पुत्र अमरजीत कुमार ने अनिता नाम की लड़की से करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था. इस बात से पिता खुश नहीं थे. करीब छह महीने पहले पोती का जन्म हुआ. ऐसे में दो दिन पहले अमरजीत अपनी पत्नी और बच्ची के साथ गांव वापस लौट आया. जिसको लेकर गांव में पंचायत बैठी और उन्हें सर्वसम्मति से घर से रहने की इजाजत दी गयी.
यह भी पढ़ें: छपराः बाइक पर बैठे युवक के सीने में लगी गोली, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
बेटा-बहू और पोती को गाली मारी: यह बात पिता श्याम लाल यादव को नागवार गुजरी. उसने शनिवार को बहू-बेटा और छह माह की मासूम पोती को गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से तीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद विम्स रेफर कर दिया. वहां भी तीनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.